आर्यन के शतक और हरेंद्र की गेंदबाजी से जीती ताज क्रिकेट एकेडमी


आर्यन वर्मा

अंडर-14 क्रिकेट खिलाड़ियों का लगाातार बेहतरीन प्रदर्शन

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 नवम्बर। ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने अंडर-14 वर्ग के एक मैच में शिव क्रिकेट एकेडमी को 172 रन के बड़े अंतर  से हरा दिया। टीम की जीत में 10 साल के आर्यन वर्मा के बेहतरीन शतक और 13 साल के हरेंद्र राणा की बेहतरीन गेंदबाजी का अहम योगदान रहा।
लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में ताज स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में छह विकेट खोकर 305 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसमें आर्यन वर्मा ने 110 गेंदों में 100 रन बनाए। राहुल राजपूत ने 53 गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेली।राहुल का यह पिछले 6 मैचों में अलग-अलग टीमों के विरुद्ध लगातार पांचवां अर्धशतक था। आतिश जादौन ने 18 रन बनाए। शिव अकादमी की ओर से शाकिब ने दो, अर्पित, उमेश और समीर ने एक-एक विकेट लिय। 
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शिव एकेडमी की टीम 34.3 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। आरोन ने 26, उमेश ने 21 और समीर ने 19 रन बनाए। ताज की ओर से 13 वर्षीय हरेंद्र राणा ने घातक लेग स्पिन करते हुए नौ ओवर में 26 रन 4 विकेट लिए।
हरेंद्र राणा

हरेंद्र राणा ने पिछले चार मैच मेंं 5,4,4,4 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं 10 वर्षीय प्रतिभाशाली ऑफ ब्रेक गेंदबाज देवांश जायस ने नौ ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। देवांश ने भी पिछले पांच लगातार मैचों में 5,3,4,3,2 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है।
इस प्रदर्शन से ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रवेश भारद्वाज की कठिन मेहनत और खिलाड़ियों के प्रति समर्पण साफ झलकता है।

Post a Comment

0 Comments