न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 दिसंबर। आगरा जिले के मलपुरा ( malpura) थाना इलाके में ग्वालियर रोड स्थित गांव भाहई में 20 वर्षीय एक युवक की हत्या ( Murder) गोली मारकर करने का मामला सामने आया है।
मृतक की भाई बबलू का आरोप है कि रोजाना की तरह उसका भाई गजेंद्र अपने दोस्त विमल के साथ घूमने के लिए गया था। इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक के भाई ने बताया कि सूचना मिली है कि विमल ने ही गजेंद्र को गोली मारी है। हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर घटना के निरीक्षण के लिए एसीपी, अछनेरा थाना प्रभारी मलपुरा पहुंच गए। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी भाहई को गांव का ही विमल पुत्र सुंदर सिंह शाम को बुलाकर अपने साथ ले गया था। मृतक के भाई बबलू ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
पशुओं के बाड़े में ले जाकर मारी गोली
बताया गया है कि लगभग शाम 7:00 बजे दोनों गांव में स्थित पशुओं के बाड़े में पहुंचे और वहीं विमल पुत्र सुंदर सिंह ने गजेंद्र को लगभग रात 9 बजे 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी। पुलिस ने मौके से तमंचा भी बरामद कर लिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
डीसीपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गांव में ही पशुओं के बाड़े के पास घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है।
0 Comments