Under 19 World Cup : भारत की छोटी बेटियों की सबसे बड़ी क्रिकेट कामयाबी, बीसीसीआई देगी पांच करोड़



पोटचेफस्ट्रूम, 29 जनवरी। भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में इतिहास रच दिया। रविवार को टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। भारतीय क्रिकेट की इन छोटी बेटियों का यह बहुत बड़ा कमाल है। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया. इससे पहले भारत की सीनियर या जूनियर महिला टीम कभी खिताब नहीं जीत पाई थी।
पूरा देश इस सफलता से गदगद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी। इसके बाद बीसीसीआई ने भी शेफाली वर्मा के नेतृत्व वाली टीम पर जमकर धन की बारिश की।भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
शाह ने भारत को महिला क्रिकेट में अपना पहला वैश्विक खिताब मिलने के ठीक बाद ट्वीट् किया, "भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर बढ़ाया दिया है। मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
कप्तान शेफाली वर्मा की टीम ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ-साथ कुछ शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर इंग्लैंड को सिर्फ 68 रन पर ऑलआउट कर दिया। तेज गेंदबाज तीतस साधु, ऑफ स्पिनर अर्चना देवी और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा अपनी लाइन और लेंथ में सटीक थीं और उन्हें पर्याप्त मदद मिली। उन्होंने दो-दो विकेट लिए। जबकि शेफाली, बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप और सोनम यादव ने दबदबे वाली गेंदबाजी में एक-एक विकेट हासिल किया।
इसके बाद 69 रनों का पीछा करते हुए धीमी पिच और सहायक स्पिनरों पर भारत ने पहले चार ओवरों में शेफाली और श्वेता सहरावत को खो दिया।
लेकिन सौम्या तिवारी (नाबाद 24) और गोंगाडी तृषा (24) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर लक्ष्य का पीछा 14 ओवर में पूरा किया और भारत को महिला क्रिकेट में उसका पहला विश्व कप खिताब दिलाया।
शाह ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया, जब बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा।
उन्होंने कहा, "मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और 1 फरवरी को तीसरा टी-20 मैच देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से जश्न की मांग करती है।

जीत की बाद रोने लगीं शेफाली वर्मा


चैम्पियन बनने के बाद भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा काफी इमोशनल हो गईं. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शेफाली वर्मा कुछ देर तक रोती रहीं. सोशल मीडिया पर मीडिया पर यह भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. शेफाली वर्मा ने एक दिन पहले ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, ऐसे में वर्ल्ड कप जीत ने उनके जन्मदिन को और खास बना दिया।

Post a Comment

0 Comments