district Cricket League: विपिन अवस्थी एकेडमी की उड़ान एकेडमी पर आसान जीत


 प्लेयर ऑफ द मैच विकास सिकरवार 


🏏गोयनका उड़ान क्रिकेट एकेडमी को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी 

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 29 जनवरी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में जारी जिला ओपन लीग चैम्पियनशिप में रविवार को खेला गया मैच विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने गोयनका उड़ान एकेडमी को 47 रन से हराकर जीत लिया। यह उड़ान एकेडमी की लगातार दूसरी हार थी।
अवंतीबाई क्रिकेट ग्राउंड मघटई पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में गोयनका उड़ान एकेडमी ने टॉस जीतकर विपिन अवस्थी एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। विपिन अवस्थी एकेडमी ने 40 ओवर में सात विकेट पर 207 रन बनाये। विकास सिकरवार ने 53 गेंदो पर बेहतरीन 82 रन की पारी खेली। भूपेन्द्र ने 40,  अमन ने 38 और आयुष ने 19 रन बनाए। गोयनका उड़ान एकेडमी की ओर से यश, गोपाल एवं अभिषेक ने क्रमश: 2-2-1 विकेट लिए। 
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गोयनका उड़ान की टीम ने 160 रन बनाकर आउट हो गयी। उनकी ओर से अभिषेक ने 56, देवेश ने 23 और यश ने 22 रन बनाए। विपिन अवस्थी एकेडमी की ओर से फयाज युनिस ने पांच ओवर में 21 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये। आयुष ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच विकास सिकरवार रहे।
मैच में अंपायर अतुल सोलंकी और असीम पाल बाबुल रहे। मैच के दौरान सर्वेश भटनागर, राजेन्द्र पवार, चन्द्रशेखर शर्मा, मधुसूदन मिश्रा, विवेक मोहन, डॉ. युनिस मौजूद रहे। कल सोमवार को आरबीएस एकेडमी और गायत्री एकेडमी के बीच मैच खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments