Budget 2023: बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा यहां जानिए सब




न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली 01 फरवरी । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पांचवा बजट (Budget 2023) पेश किया। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) सरकार का ये अंतिम बजट है। आइए जानते हैं आम बजट में क्या सस्ता क्या महंगा हुआ।

ये सामान हुए सस्ते


खिलौना 
साइकिल
मोबाइल फोन
मोबाइल कैमरा लैंस
ऑटोमोबाइल 
इलेक्ट्रिक व्हीकल
लीथियम बैटरी
एलईडी टेलीविजन
बायोगैस से जुड़ी चीजें



सिगरेट-इंपोर्टेड ज्वेलरी महंगी 

वहीं कुछ चीजें महंगी की गई हैं. उनमें सिगरेट और इंपोर्टेड ज्वैलरी शामिल हैं. सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला किया गया है. वित्त मंत्री के मुताबिक, सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया. इसके बाद सिगरेट महंगी हो गई है. इसके अलावा सोना, चांदी और प्लेटिनम से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है.  

महंगे हुए सामनों की लिस्ट 
सोना, प्लेटिनम
विदेशी चांदी
हीरे
सिगरेट
पीतल
विदेशी खिलौने
कपड़े 
हीटिंग क्वाइल्स
एक्सरे मशीन

Post a Comment

0 Comments