अंकित और क्रिश की घातक गेंदबाजी से आबीएस एकेडमी की शानदार जीत


 मैन ऑफ द मैच अंकित चौहान


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 फरवरी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में जारी जिला ओपन लीग चैम्पियनशिप में आज सोमवार को खेला गया मैच आरबीएस क्रिकेट एकेडमी ने गायत्री क्रिकेट एकेडमी को आठ विकेट से हराकर जीत लिया। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच रहे अंकित चौहान और क्रिश कश्यप ( दोनों 5-5 विकेट ) की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा।
अवंती बाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड मघटई खेले गए इस मैच में आरबीएस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जो उस वक्त सही साबित हुआ जब अंकित चौहान और क्रिश कश्यप की घातक गेंदबाजी के सामने गायत्री एकेडमी की टीम निधारित ओवर में मात्र  91 रन बनाकर आउट हो गयी। जिसमें शिवेन्द्र तोमर एवं विशाल सिंह ने क्रमशः 28 और 22 रन का योगदान दिया। आरबीएस की और से अंकित चौहान ने 8 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किये। क्रिश कश्यप ने 6 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीएस ने 18 ओवर में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। आरबीएस की ओर से रवि भट्ट ने नाबाद 43 रन एवं लक्ष्य ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। मैच के मैन ऑफ द मैच अंकित चौहान रहे। मैच में अम्पायरिंग असीम पाल एवं वक़ार अहमद ने की। मैच के दौरान सर्वेश भटनागर, अतुल सोलंकी, राजेन्द्र पवाट, राजेन्द्र जलाल नेगी, विवेक मोहन यादव, रजत कुशवाह, राजू राठौर आदि उपस्थित रहे। कल का मैच आरबीएस एकेडमी और स्प्रिंगडेल एकेडमी के मध्य प्रातः 9:00 बजे से खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments