आगरा सर्राफा मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ने सामूहिक होली मनाने का दिया संदेश, किया सम्मान और खूब उड़ाया गुलाल

आगरा सर्राफा मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में मौजूद पदाधिकारी।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 मार्च । जगह-जगह चौराहे पर होली जलाने के बजाय सामूहिक होली मनाने के संदेश के साथ प्रारम्भ हुए आगरा सर्राफा मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में खूब गुलाल उड़ा। माथे पर चंदन लगाकार सदस्यों व अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह का शुभारम्भ अध्यक्ष बृजमोहन रैपुरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री मनोज कुमार शर्मा, संरक्षक मुन्नालाल शिवहरे, खयालीराम धाकड़ (खिल्लो बाई), पवन दौनेरिया ने मां शारदा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
संस्थापक सदस्यों में पूर्व महामंत्री विजय कुमार अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद चंद जैन, पूर्व महामंत्री पारस कुमार जैन का स्मृति चिन्ह व शॉल पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मौजूद एसपी सिटी विकास कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली डॉ. सुकन्या शर्मा, नेशनल चैंबर के प्रेसिडेंट इलेक्ट राजेश गोयल का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन रैपुरिया ने की। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की स्थापना 1992 में की गई थी। इससे पूर्व एसोसिएशन की आम सभा का आयोजन किया, जिसमें व्यापारिक हितों पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष गणेश चंद गोयल, उपाध्यक्ष अनिल कुमार जैन, मनीष पारौलिया, मनीष जैन, संगठन सचिव कुलभूषण गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, उल्लास दौनेरिया, दिलीप गुप्ता, सोनू गोयल, आदित्य गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, राजीव मित्तल, धर्मेन्द्र सिंह व हरीश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments