👉टीम टीसा उपविजेता, सैक वॉरियर्स तीसरे स्थान पर
👍प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने अनुभव सक्सेना
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 मार्च । जीवीआर अफसर की टीम एब्रोस आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन-10 की विजेता बन गई है। टीम टीसा उपविजेता और सैक वॉरियर्स तीसरे स्थान पर रही।
दिन की शुरुआत तीसरे स्थान के लिए सैक वॉरियर्स और बाहुबली के बीच मैच से हुई। पहले मैच मेंस डबल्स फस्र्ट में बाहुबली के निष्कर्ष व आदित्य गौड़ की जोड़ी विजेता रही। दूसरे मैच मिक्सड डबल्स सैक वॉरियर्स के आयुष व पलक की जोड़ी ने बाहुबली के निष्कर्ष व रिया की जोड़ी को 3-0 से हराकर जीता। तीसरे मैच 70+ डबल्स में सैक वॉरियर्स के अमित व प्रणव की जोड़ी ने अपना दम दिखाते हुए बाहुबली के वैभव व विवेक की जोड़ी को 3-0 से हरा दिया। अगले ही मैच मेंस डबल्स सेकेंड में सैक वॉरियर्स के राज व मयंक की जोड़ी ने बाहुबली के अभिषेक व नितिन की जोड़ी को 1-0 से हरा कर अपनी टीम को 8 अंक पर पहुंचा कर तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया।
शाम पांच बजे से फाइनल मैच टीम टीसा और जी. वी. आर. अफसर के बीच खेला गया। पहला मैच मिक्सड डबल्स में जीवीआर. अफसर ने अच्छी शुरुआत करते हुए अनुभव व दिव्यांशी की जोड़ी ने टीम टीसा के विवेक व राधा की जोड़ी को 3-0 से हरा दिया। दूसरे मैच मेंस डबल्स सेकेंड में पलटवार करते हुए टीम टीसा के नंदी व मयंक की जोड़ी ने जीवीआर अफसर के वंश व विजय की जोड़ी को 3-0 से हराया। तीसरे मैच मेंस डबल्स फस्र्ट में भी टीम टीसा के विवेक व दिव्यांशु की जोड़ी ने जी. वी. आर. अफसर के अर्पित व सौरभ की जोड़ी को 3-0 से हरा कर अपनी टीम को छह अंक पर पहुंचा दिया। लेकिन चौथे मैच 70+ डबल्स में जी. वी. आर. अफसर के मानवादित्य व अजय की जोड़ी ने टीम टीसा के सुमित व राहुल की जोड़ी को 3-0 से हरा कर अपनी टीम को भी छह अंक पे ला दिया लेकिन आखिरी मैच 60+ डबल्स में जी. वी. आर. अफसर के अनुभव व अजय की जोड़ी ने टीम टीसा के नंदी व निखिल की जोड़ी को सीधे सेटों में 2-0 से हरा कर एब्रोस ए. बी. पी. एल. 10 का खिताब अपने नाम कर लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि वीना लावनियां, महंत योगेश पुरी, महेश नौटियाल (जज, पीलीभीत), जितेंद्र सिंह (जज, फिरोजाबाद) ने विजेता, उपविजेता तथा अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अनुभव सक्सेना को किट बैग और 2100 रुपये नकद इनाम देकर सम्मानित किया विजेता को 25000 हजार, उपविजेता को 15000 और तीसरे स्थान को 10000 रुपये का नकद इनमा दिया गया। इस अवसर पर संदीप शर्मा, दीपक शर्मा, बैडमिंटन संघ, आगरा के सचिव राहुल पालीवाल, अध्यक्ष विनोद सीतलानी, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, टूर्नामेंट कन्वेनर नंदी रावत, मयंक शर्मा, डॉ. अंजना शर्मा, यश मेहता, दिनकर खनूजा, संजय कालरा, नैना कालरा, अमित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
0 Comments