न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 जून। खंदारी बाईपास स्थित लेमन ट्री होटल मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। यानी आगरावासियों को शहर के बिलकुल बीच में आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित 60 कमरे और सुइट्स वाले होटल की सौगात मिल गयी है। होटल का शुभारम्भ शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, होटल के एमडी भगत सिंह बघेल, भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्गविजय शाक्य और महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने मुख्य द्वार का फीता काट कर किया।
एमडी भगत सिंह बघेल ने बताया कि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लेमन ट्री होटल में 60 कमरे का सुइट्स, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप और पार्टी एरिया है, जिसमें तरह-तरह के खाने परोसने वाला शानदार रेस्तरां और इनडोर, आउटडोर एरिया के साथ भव्य बँक्वेट हॉल की सुविधा भी मिलेगी। व्यापारिक बैठकों के लिए सिटरस कैफे और कॉन्फ्रेंस रूम भी मौजूद है।
महाप्रबंधक आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि उद्घाटन के साथ ही आज से होटल की सभी सुविधाएं प्रारम्भ हो गई। ये पहला ऐसा होटल है जो शहर के बायपास रोड पर खंदारी से कुछ ही दूर है और आवाजाही की दृष्टि से बेहतरीन लोकेशन पर स्थित है।
होटल से दो किमी. दूरी पर है प्रमुख स्थान
यूँ तो मोहब्बत की नगरी आने वाले हर पर्यटक के मस्तिष्क में ताजमहल छाया रहता है, लेकिन यहां देखने के लिए और भी बहुत कुछ है। पर्यटकों की आवाजाही की सुविधा का सवाल है तो गुरु का ताल दो किलोमीटर ही है। प्रमुख वित्तीय केंद्र संजय प्लेस होटल से दो किलोमीटर दूर है। ट्रांसपोर्ट नगर रोड, सूर्य नगर कोलोनी रोड, लाला लाजपत राय रोड और मास्टर प्लान रोड इस होटल को नगर के विभिन्न हिस्सों से सीधे जोड़ती है। नगर में लाल बलुआ पत्थर से निर्मित 16वीं शताब्दी का स्मारक आगरा का किला ताजमहल के बाद दूसरा सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। इसके अलावा एत्माद-उद-दौला का मकबरा या बेबी ताज, सिकंदरा, अकबर का मकबरा, गुरु का ताल गुरुद्वारा कुछ अन्य ऐसे आकर्षण हैं, जिन्हें घुमक्कड़ी के शौकीन अपनी यादों में समेटकर ले जा सकते हैं।
लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड के बारे में
लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड स्वामित्व और पट्टे के कमरों के नियंत्रण के मामले में भारत की सबसे बड़ी होटल श्रृंखलाओं में से एक है। यह आकर्षक किफायती दरों पर बेहतर सेवाएं देने वाली होटल कंपनी है। वर्तमान में 56 जगहों पर इसके 90 होटल है, जिनमें 8,500 कमरे हैं। लेमन ट्री होटल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों के साथ-साथ पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, इंदौर, औरंगाबाद, उदयपुर, विशाखापतनम, कोच्चि, लुधियाना, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा जैसे नगरों में स्थित हैं।
0 Comments