न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 जून। स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को सार्थक करते हुए आज विश्व साइकिल दिवस ( 3 जून) के अवसर पर आगरा बॉक्सिंग एकेडमी के मुक्केबाजों ने साइकिल रैली का आयोजन किया।
रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक सुखदेव सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल न सिर्फ फिटनेस की दृष्टि से बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी अहम है। जो लोग कोई काम नहीं करते हैं उनकी तुलना में साइकिल चलाने जैसी एक्टिविटी में भाग लेने वाले लोगों का हृदय बेहतर तरीके से काम करता है।इससे पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती है। ये शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को भी बढ़ाता है।
देखिए वीडियो:
रैली एकेडमी से प्रारंभ होकर होटल रमाडा, तोरा पुलिस चौकी से एकता पुलिस चौकी से होते हुए वापस एकेडमी पर संपन्न हुयी। आगरा ट्रैफिक पुलिस का इसमें विशेष सहयोग रहा। ट्रैफिक पुलिस के वाहन ने संपूर्ण रूट एस्कॉर्ट किया रैली निर्विघ्न संपन्न हुई।
सोमेश दुबे ने बताया कि साइकिल रैली का संचालन श्रीकांत चौधरी एवं योगेश लोधी ने किया। इस अवसर पर श्री भानु प्रताप सिंह सिकरवार (प्राचार्य, एनडी डिग्री कॉलेज), यतेंद्र शर्मा (सचिव जिला सेपकटकरा संघ, आगरा), विजय प्रकाश, शिवम वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला मुक्केबाजी संघ, आगरा एवं आयोजन समिति ने आगरा ट्रैफिक पुलिस और रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार जताया।
0 Comments