Image

सोनेट क्रिकेट एकेडमी टीम की तानसेन पर दूसरी जीत, तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

 प्लेयर ऑफ द मैच नितिन शर्मा।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 14  जुलाई। विकास सिकरवार के बेहतरीन शतक और आठ वर्षीय नितिन शर्मा की घातक गेंदबाजी के दम पर सोनेट क्रिकेट एकेडमी आगरा ने तानसेन क्रिकेट एकेडमी ग्वालियर के खिलाफ लगातार दूसरा मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
सिकंदरा सब्जी मंडी के पीछे स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में तानसेन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम 27.3 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आदित्य ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। सोनेट की ओर से घातक स्पिन  गेंदबाजी करते हुए 8 साल के  नितिन शर्मा ने चार विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट ने नौ विकेट से जीत हासिल की। टीम ने केवल 10.5 ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीता। विकास सिकरवार ने तेजतर्रार नाबाद शतक बनाया। विजयी टीम कोच अर्पित गौतम ने बताया कि प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नितिन शर्मा को दिया गया।

Post a Comment

0 Comments