Image

विनीता की फिरकी और संपदा की बल्लेबाजी ने विविधा को दिलाई जीत

 प्लेयर ऑफ द मैच विनीता बघेल।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 14 जून। मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज स्थित विविधा क्रिकेट एकेडमी में चल रहे इंटर एकेडमी जूनियर क्रिकेट लीग का बुधवार को खेला गया मैच विविधा क्रिकेट एकेडमी ने टाइटंस क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराकर जीत लिया।
विविधा ने टॉस जीतकर टाइटंस को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टाइटन्स ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए।ं नभ सक्सेना ने 55 रन की अर्दशतकीय पारी खेली। भारती सिंह ने 43 रन बनाए। रौनक ने 16, आदित्य कुमार ने 13 रन बनाए। विविधा की ओर से गेंदबाजी करते हुए लेग स्पिनर विनीता बघेल ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। दुष्यंत सिंह ने 2 विकेट, दिशा सिंह व ताहा तफसीर ने 1-1 विकेट लिया। 
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विविधा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 28.4 ओवर में सात विकेट खोकर मैच जीत लिया। संपदा दीक्षित ने बेहतरीन 50 रनों की पारी खेली। आर्यन चौहान ने ताबड़तोड़ 42 रन बनाए,विशुभ अग्रवाल ने 20, दुष्यंत सिंह 19, वंशिका रघुवंशी 11 और दिशा सिंह ने 10 नाबाद रन बनाए।
टाइटन्स क्रिकेट एकेडमी की भारती सिंह ने तीन विकेट लिए। रौनक नभ सक्सेना और आदित्य पाल सिंह ने एक-एक विकेट लिया। मैच के अंपायर रहे असीम पाल और गोविंद बघेल। विनीता बघेल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
 मैच के दौरान विविधा एकेडमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी, सचिव मधुसूदन मिश्रा, राहुल प्रजापति और हिमांशु मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments