Image

आद्रिता मिश्रा अंडर-11 स्टेट चेस चैंपियनशिप में उपविजेता, अब खेलेंगी नेशनल में



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 20 जुलाई। गोरखपुर में दिनांक 18 से  20 जुलाई तक आयोजित की गई अंडर-11 स्टेट शतरंज प्रतियोगिता में आगरा की आद्रिता मिश्रा ने बालिका वर्ग में पांच राउंड में चार मैच जीतते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। 
प्रतियोगिता में प्रथम पांच खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया, जिसमें से आगरा की अद्रिता ने दूसरा तथा तुषिता गुप्ता ने पांचवां स्थान पाया। डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संजय दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दो खिलाड़ी एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाली नेशनल अंडर-11 में प्रदेश का नेतृत्व करेंगे।
इस उपलब्धि पर एसोसिएशन  के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने आद्रिता तथा उनकी माता डॉ. माला मिश्रा व पिता डॉ. रजनीश मिश्रा को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। शहर के अन्य चेस खिलाड़ियों  संचय दुबे , जितेंद्र शर्मा ,अशिंद्र यादव , दीपक कश्यप , वैष्णवी यादव , राणा प्रताप सिंह , श्रेयश , पार्थ , सागर , अभिषेक, वर्तिका , सानवी, स्निग्धा आदि ने भी आद्रिता को शुभकामनाएं दीं।


Post a Comment

0 Comments