👉आगरा, टूंडला, हापुड़ और फिरोजाबाद की 60 घरेलू महिलाएं करेंगी अपने हुनर और शौक का प्रदर्शन
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 जुलाई। विगत चार वर्षों से आगरा और आसपास के क्षेत्रों की घरेलू महिलाओं के शौक और हुनर को शानदार प्लेटफार्म प्रदान करने वाली मुक्ता अग्रवाल और पूजा मित्तल द्वारा फैशन और लाइफ स्टाइल पर केंद्रित चौथी मेरी सहेली एग्जीबिशन 22 जुलाई, शनिवार को सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कमला नगर स्थित सेलिब्रेशन होटल में लगाई जाएगी।
पूजा और मुक्ता के अनुसार रक्षाबंधन और हरियाली तीज के उपलक्ष्य में इस बार की प्रदर्शनी राखी और तीज स्पेशल रहेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री की धर्मपत्नी मधु बघेल और विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष उपमा गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगी।
इस अनूठी प्रदर्शनी में आगरा, टूंडला, हापुड़ और फिरोजाबाद की 60 घरेलू महिलाएं 60 स्टॉल्स पर अपने हुनर और शौक का प्रदर्शन करेंगी।
प्रदर्शनी देखने आने वाली महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए डॉ. प्रशांत गुप्ता (हेल्थ पॉइंट वाले) बिना केमिकल साइड इफेक्ट वाली फेस थेरेपी का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही, बूरा खाने से वजन कम करने और डायबिटीज नियंत्रण के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे।
सभी दर्शकों के लिए गेम्स, चाट-पकौड़ी और फन एंटरटेनमेंट के साथ-साथ गिफ्ट और लकी कूपन का भी इंतजाम आयोजकों द्वारा किया गया है।
0 Comments