Image

माध्यमिक विद्यालयों की सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में आगरा और मथुरा बने चैंपियन



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 जुलाई । माध्यमिक विद्यालयों की 67वीं माध्यमिक विद्यालय मंडलीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-17 वर्ग में आगरा और अंडर-14 वर्ग में मथुरा ने जीत ली है।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा में खेली गई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ संयोजक राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जनक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
अंडर-17 वर्ष के फाइनल मुकाबले में आगरा ने मैनपुरी को 3-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। आगरा टीम की ओर से हर्ष शर्मा ने 2 व मुकुल कुमार ने 1 गोल किया। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में आगरा ने मथुरा को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आगरा के मुकुल कुमार ने विजयी गोल किया। दूसरे सेमीफाइनल में मैनपुरी ने फ़िरोज़ाबाद को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैनपुरी के देव गुप्ता ने विजयी गोल किया।
वहीं अंडर-14 वर्ष के फाइनल में मथुरा की टीम आगरा को 1-0 से हराकर विजयी रही। विजयी टीम की ओर से दीपक ने गोल किया। इससे पूर्व सेमीफानल में मथुरा ने फिरोजाबाद को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने किया। निर्णायक रहे एनके बिंदु, दिव्यांश मिश्रा, अनंत और सोनू वर्मा।
इस अवसर पर ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, केपी सिंह यादव, अनिल कुमार, चौधरी हरपाल सिंह, संजय नेहरू, पंकज कश्यप, सौरभ सिंह, रवि प्रकाश, रजनेश कुमार, रामकेश यादव, धर्मवीर सिंह, डीके सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह, विनोद कुमार पाल, अवधेश कुमार, अरविंद शंखवार, तेजपाल सिंह, राजेश कुमार, दिलीप शाह, शिल्पी तोमर व चेतना सिंह आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन जीआईसी के क्रीड़ाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया।

Post a Comment

0 Comments