![]() |
कांफ्रेंस को संबोधित करते राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सलाहकार डॉ. संदीप सिंह कौरा। साथ हैं सचिन जैन, संजीव मेहता, प्रोफ़ेसर बीएस सत्याल और डॉक्टर एचपीएस धामी। |
👉पंजाब की लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी ने आईबीएम के साथ शुरू किए भविष्य वादी कौशल उन्मुख कार्यक्रम, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम प्रदान कर रहा वित्तीय सहयोग
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 जुलाई। ताजनगरी के आर्थिक स्तर पर कमजोर 50 मेधावी छात्र- छात्राएं अब बीटेक की पढ़ाई कर इंजीनियर बन सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कौशल विकास के क्षेत्र में पंजाब स्थित भारत की पहली लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के सहयोग से भविष्यवादी कौशल उन्मुख कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इनके तहत अब आगरा सहित देशभर के आर्थिक स्तर पर कमजोर किंतु मेधावी युवा बीटेक, एमबीए और बीबीए सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।
उक्त जानकारी शनिवार को संजय प्लेस स्थित अशोक कॉसमॉस मॉल के फेयरफील्ड बाय मैरियट होटल में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के एडवाइजर और लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब के चांसलर डॉ. संदीप सिंह कौरा ने एजुकेशन फ्यूचर वन स्टॉप (ईफौस) द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस में प्रदान की।
डॉ. संदीप सिंह कौरा ने स्पष्ट किया कि अगर बच्चा मेधावी है, क्वालीफाई कर रहा है और उच्च शिक्षा पाना चाहता है तब उसके माता-पिता को धन की चिंता करने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी छात्र को बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटी के स्किल लोन प्रदान करेगी। उसको भोजन, कपड़े, शूज, बैग, बुक्स आदि की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। वह पढ़ाई पूर्ण करने के बाद चार साल में जॉब पाकर लोन चुका सकता है।
उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य भारत को कौशल आधारित कार्यबल में वैश्विक पहचान दिलाना, वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रम तैयार करना, प्रमुख उद्योग विशेषज्ञों, अभ्यासकर्ताओं और शिक्षाविदों द्वारा निर्देशित पाठ्यक्रम तैयार करना और छात्रों को कौशल आधारित पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार करके उद्योगों के लिए तैयार करना है ।
इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब ने आईबीएम के साथ मिलकर कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक, एनसिस के सहयोग से डिजाइन और विनिर्माण में विशेषज्ञता के साथ बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में नौकरी उन्मुख कौशल कार्यक्रम सफलतापूर्वक शुरू किया है। साथ ही, लॉजिस्टिक्स स्किल सेक्टर काउन्सिल के साथ बीबीए (लॉजिस्टिक्स), एचटीएमआई के साथ होटल मैनेजमेंट कोर्स और कनाडा के अंतरराष्ट्रीय कॉरपोरेट्स के साथ एमबीए (रियलएस्टेट) भी शुरू किया गया है।
आईबीएम के एडवाइजर एंड हेड (प्रोग्राम डेवलपमेंट) संजीव मेहता ने बताया कि पाठ्यक्रम की अवधि के दौरान आईबीएम इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट्स में छात्रों का सहयोग करेंगे और उन्हें रियल इंडस्ट्री का एक्सपोज़र पढाई के साथ-साथ मिलेगा।
एलटीएसयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर बीएस सत्याल ने राष्ट्रीयकौशल विकास निगम के साथ एलटीएसयू के सहयोग के बारे में विस्तार से बताया।
ईफौस डॉट इन के संस्थापक सचिन जैन ने उल्लेख किया कि 15+ राज्यों के 300+ चयनित उम्मीदवारों ने यूनिवर्सिटी परिसर में जाकर बिना किसी गारंटी के 4-5 घंटे की प्रक्रिया के अंदर प्रवेश पत्र और लोन को स्वीकृत किया है।
सेमिनार में यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. एचपीएस धामी भी उपस्थित रहे।
1 Comments
We had 2 press conference organised by EFOS.in - Education Future One Stop for India's first outcome assured 100% loan based B.Tech Program which is Introduced by #ibm at Lamrin Tech Skills University in Lucknow and Agra and got huge response from entire media houses.
ReplyDeleteJust see the coverage on most of the main stream media houses .
..........................
बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस के लिए मेरिट लिस्ट तैयार हो रही है, जो लोग सेलेक्ट होंगे उनकी बी.टेक (CSE) की पूरी फीस और हॉस्टल की फीस बिना किसी गॉरन्टी के सरकारी संस्था की तरफ से लोन दी जाएगी
कोई भी फीस या हॉस्टल की फीस नहीं ली जाएगी , सब लोन से मिलेगा और जब जॉब लगेगी तब लोन चुका सकते है
Apply for Free test
Date - 22 July
Test - Online Mode
https://bit.ly/ltsu-ibm
use code - "EFOS-ref" in Payment transaction ID for free Test