राधा रानी के दिव्य दर्शन कर निहाल हुए आगरा के सैकड़ों भक्त-श्रद्धालु



🙏श्री गिरिराज सेवक मंडल (परिवार) आगरा के बैनर तले आगरा के सैकड़ों भक्त पहुंचे बरसाना
🙏पोशाक अर्पित कर सजाया भव्य फूल बंगला, 251 साधुओं की सेवा संग वितरित की सैकड़ों भक्तों को महाप्रसादी


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 31 जुलाई। पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर श्री गिरिराज सेवक मंडल (परिवार) आगरा के बैनर तले आगरा के सैकड़ों भक्तों ने सोमवार को बरसाना पहुंचकर ठाकुर जी एवं जगत स्वामिनी श्री लाड़ली जू राधारानी जी से विश्वकल्याण की डोर लगाई।
श्री राधा रानी मंदिर प्रांगण में भक्तों ने राधा रानी को सुंदर पोशाक अर्पित कर भव्य फूल बंगला सजाया। पूरे मंदिर प्रांगण की रंग-बिरंगे गुब्बारों से विशेष साज-सज्जा की गई। मंदिर सेवायत जय गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी और शिव शंकर गोस्वामी के निर्देशन में सुबह मंगला आरती और दोपहर को राजभोग आरती की। इस बीच देहरी पूजन किया। 
सुबह से ही भक्तों के लिए श्रृंगार आरती दर्शन खोल दिए गए। आगरा और बाहर के हजारों भक्त राधा रानी के दर्शन कर निहाल हो गए। राधे-राधे के जयकारों से मंदिर प्रांगण रह रहकर गूंजता रहा। 
दोपहर को 251 साधुओं की श्रद्धा भाव से सेवा की गई। तत्पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया। हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर जीवन धन्य किया।
संयोजक अजय गोयल, श्याम माहेश्वरी, पवन अग्रवाल 'बाबा', मनीष गोयल और नीरज अग्रवाल ने आयोजन में प्रमुख भूमिका का निर्वाह किया। 
मनीष जैन, राजीव जैन, मनीषा जैन, सीमा जैन, उमेश कंसल, अवधेश अग्रवाल, रचना अग्रवाल, मनीष बंसल, नितिन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, डीजी मित्तल, सीमा गोयल, कविता अग्रवाल, उर्मिला माहेश्वरी, प्राची अग्रवाल, मनीषा गोयल, योगेश कुमार और सोनाली बंसल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments