इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आगरा द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में सूरसदन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या व सम्मान समारोह
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 01 जुलाई । मरीज की नब्ज और आईसीयू, वेंटीलेटर पर सांसों की गति को नियंत्रित रखने में व्यस्त रहने वाले डॉक्टर्स पर आज शनिवार को संगीत के रागों और फैशन के जलवे की खुमारी थी। विभिन्न प्रांतों की साड़िया पहनकर रैम्प पर उतरी महिला डॉक्टर अनेकता में एकता के संदेश के साथ देश को एक माला में पिरोती नजर आयीं । मौका था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में सूरसदन में आयोजित सांस्कृति संध्या व सम्मान सम्मान समारोह का।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बदायू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व पूर्व डीजीएमई डॉ.एनसी प्रजापति, आएमए अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, सचिव डॉ. पंकज नगायच, सांस्कृतिक सचिव डॉ. नीतू, कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण जैन, डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. अनूप दीक्षित ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ. प्रजापति ने कहा कि समाज में डॉक्टर्स को भगवान समतुल्य जो सम्मान दिया जाता है, उसे सम्भालें और बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।
अतिथियों का स्वागत करते हुए आईएमए अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने पिछले वर्ष की मुख्य गतिविधियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का शुभारम्भ किया। सांस्कृति कार्यक्रम में डॉक्टर्स के परिजनों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। डॉ. जसनीत व डॉ. रजन ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। स्क्रब वॉक के साथ रैम्प वॉक और गीत संगीत के रंग भी बिखरे।
देश के विभिन्न प्रांतों के परिधानों (पंजाब की फुरकारी साड़ी, उप्र की बनारसी साड़ी, राजस्थान की बांधनी व लहरिया साड़ी, गुजरात की पटोला साड़ी और महाराष्ट्र, बंगाल, केरल, तमिलनाडु की कांजीवरन साड़ी) पहनकर महिला डॉक्टर्स ने सतरंगी रंग बिखेरे।
संचालन डॉ. पंकज नगायच, डॉ. पूजा नगायच, डॉ. नीतू चौधरी ने किया। मंच व्यवस्था डॉ. अरुण जैन, डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. अनूप दीक्षित ने सम्भाली। इस अवसर पर 21 जून को योगा दिवस पर आईएमए द्वारा लगाए गए 35 शिविरों में सहयोग करने वाले 30 योगा को-ऑर्डिनेटर्स को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. रतन शर्मा, डॉ. स्वाती दीक्षित, डॉ. निखिल शर्मा, डॉ. मानवी, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. जगत पाल सिंह, डॉ. नीलम रावत, डॉ. र्चना सिंघल, डॉ. अंजना चौधरी, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. अनुपमा अग्रवाल, डॉ. कुमुद तोमर, डॉ. दीप्ती, डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल, डॉ. प्रीति सिंघई, डॉ. पारुल अग्रवाल, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. ला किशोर, डॉ. साक्षी मिश्रा, डॉ. सुगंधा रावत, डॉ. विभा भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
डॉ. बीसी रॉय के योगदान को याद दिलाता है डॉक्टर्स डे
आईएमए सचिव डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि भारतरत्न डॉ. बीसी रॉय का जन्म एक जुलाई 1882 को व एक जुलाई को ही 1962 में मृत्यु हुई थी। एक जुलाई को चिकिसा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुए डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। समाजसेवी डॉक्टर होने के साथ वह पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी रहे।
डॉ. राम निवास गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार
आगरा। आएमए द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से इस वर्ष डॉ. राम निवास गुप्ता को नवाजा गया। आईएमए आगरा के लिए विशेष योगदान करने वाले डॉ. जेएन टंडन, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. सुधीर धाकरे को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईसीएससी ऑल इंडिया टॉपर अविशी सिंह को भी पुरस्कृत किया गया।
सम्मानित संस्थाएं, जिन्होंने आईएमए का किया सहयोग
आगरा ऑब्स्ट्रेट्रिक एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी (एओजीएस), इंडियन मीनोपॉज सोसायटी आगरा, आईएससीसीएम आगरा, आईएसए आगरा, एओआई आगरा, आगरा ऑप्थेलमोलॉजिस्टएल्यूमिनाई एसोसिएशन, डेंटल एसोसिएशन ऑफ आगरा, आगरा ऑर्थोपेडिक सोसायटी, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडिएट्रिक्स आगरा, इंडियन सोसायटी ऑफ स्टडी ऑफ पेन, एसोसिएशन ऑफ चेस्ट फिजीशियन, आगरा डायबिटिक फोरम, इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लीनिकल मेडिसिन, न्यूरोलॉजीकल सोसायटी ऑफ आगरा, इंडियन रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा, आगरा पैथोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी एसोसिएशन।
0 Comments