न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 जून। सावन के द्वितीय सोमवार को लगने वाले बल्केश्वर मेले के लिए 26 जून को भाजपा नेत्री ममता शर्मा की अध्यक्षता में गठित मेला कमेटी से स्थानीय पार्षदों हरिओम गोयल, पूजा बंसल ने पल्ला झाड़ लिया है। दोनों ने कहा कि उनके नाम अपनी मनमर्जी से घोषित किए गए हैं। मीटिंग कब हुई, कहां हुई, उन्हें नहीं पता। वहीं पार्षद मुरारीलाल गोयल ने कमेटी में अपने लिए घोषित संयोजक पद को ठुकरा दिया है।
वार्ड 84 के पार्षद हरिओम गोयल और वार्ड 56 की पार्षद पूजा बंसल ने कहा कि कमेटी घोषित हो गई है, इसकी जानकारी उन्हें मीडिया में आई खबरों से ही हुई। अब बल्केश्वर मेले के आयोजन को लेकर स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक संभवत कल 29 जून गुरुवार को संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में सायं सात बजे से होगी। वहीं वार्ड 91 के पार्षद मुरारीलाल गोयल ने कहा कि विवाद की स्थिति बनने पर वह खुद को मेला कमेटी में घोषित संयोजक पद से दूर रख रहे हैं।
गौरतलब है कि 26 जून को ममता शर्मा की अध्यक्षता में एक मेला कमेटी घोषित हुई थी। इसमें पूर्व पार्षदों के साथ ही हरिओम गोयल, पूजा बंसल और मुरारीलाल गोयल के नाम हैं। इनके साथ ही कई अन्य लोगों को भी मेला संयोजक घोषित किया गया है। इसमें महामंत्री वीके अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सोनू मित्तल को बनाया गया है। इसके अलावा प्रकाश चन्द अग्रवाल, चन्द्रेश गर्ग, कृष्ण कुमार (गुड्डू), नन्दी महाजन, अरविन्द शर्मा उपाध्यक्ष, मंत्री चन्द्रभान कहरवार, प्रदीप वाल्मीक, मानव कुमार और मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल को बनाया गया। वहीं मेला संयोजक पार्षद मुरारीलाल गोयल पेन्ट, पार्षद हरिओम गोयल, पार्षद पूजा बंसल व संरक्षक अमित ग्वाला, विमल गुप्ता, मधुबाला, सुरेश बरेजा, नरेन्द्र तनेजा, मनमोहन चावला, ताराचन्द मित्तल, डॉ. गिरधर शर्मा, बंगालीमल अग्रवाल को बनाया गया है।
इस पूरे मामले पर कमेटी की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि बल्केश्वर का मेला हर वर्ष धूमधाम से लगाया जाता है। वह कई सालों से मेला कमेटी की अध्यक्ष बनती आ रही हैं। क्षेत्र के सम्मानित पार्षद सम्मान हेतु संयोजक बनाए जाते हैं। सम्मानित पार्षद मेले में नही आना चाहते तो ये इनका निजी मामला है। मेला कमेटी पूर्व की भांति पार्षदों को संयोजक बनाती आ रही है। उसी प्रथा को नियमित बनाया हुआ है।
0 Comments