Image

कराटे खिलाड़ियों ने पास की बेल्ट परीक्षा, सार्थक और आयुषी रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 सितम्बर। जापान कराटे डो शोतोरियो इंटरनेशनल इंडिया की ओर से बेल्ट परीक्षा का आयोजन आर्य समाज विभव नगर में किया गया। इसमें 30 खिलाड़ी शामिल हुए। कराटे विशेषज्ञ और प्रशिक्षकों ने इनमें से  12 खिलाड़ियों को उत्तीर्ण घोषित किया।
बेल्ट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर बालक वर्ग में सार्थक राठौर और बालिका वर्ग में आयुषी राठौर को संगठन की तरफ से ट्रॉफी प्रदान की गई।



सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों का चयन मसूरी में होने वाली ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के लिए किया गया है जो 7 से 8 अक्टूबर तक होगी।
बेल्ट परीक्षा के मुख्य प्रशिक्षक निर्मल गोस्वामी, प्रवीण सोनी और देवजीत घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी खिलाड़ियों को आर्य समाज विभव नगर के प्रधान  अरविंद मेहता, आर्य समाज ताजगंज के प्रधान राजेंद्र गुप्ता एवं मंत्री राकेश तिवारी, रमाकांत सारस्वत ने बधाई दी।

 बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों के नाम 
येलो बेल्ट : पार्थ वर्मा, आस्था अग्रवाल, आदर्श राठौर, प्रांजल गोस्वामी , मोक्षित जैन।
ग्रीन बेल्ट: सार्थक राठौर।
पर्पल बेल्ट:  आरव गोस्वामी, अभय देव सिंह, वान्य वनजानी।
ब्राउन बेल्ट: आयुषी राठौर, अथर्व पाराशर, अग्रति पाराशर।

Post a Comment

0 Comments