शानदार ! आगरा के तीन खिलाड़ी उत्तर प्रदेश अंडर-16 क्रिकेट टीम में शामिल

कार्तिकेय वार्ष्णेय     ध्रुव सेन   कार्तिकेय सिंह


-कार्तिकेय वार्ष्णेय, ध्रुव सेन और कार्तिकेय सिंह को मिली जगह
-पहली बार किसी प्रदेशीय टीम में आगरा के तीन बॉयज क्रिकेटर शामिल

न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 24 नवम्बर। शहर के क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी खबर। शहर के तीन होनहार क्रिकेटर्स कार्तिकेय वार्ष्णेय, कार्तिकेय सिंह और ध्रुव सेन को विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम में शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश की टीम अपना पहला मुकाबला एक दिसंबर को पंजाब के खिलाफ बड़ोदरा में खेलेगी। तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और टीम में जगह बनाई। 
महिला क्रिकेट के बाद अब प्रदेश की बॉयज क्रिकेट टीम में भी आगरा ने अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के सचिव प्रकाश कौशल ने बताया कि ध्रुव सेन और कार्तिकेय सिंह का चयन पहली बार उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है। यह दोनों शानदार बल्लेबाज हैं। वहीं दाएं हाथ के बेहतरीन लेग स्पिनर कार्तिकेय वार्ष्णेय इससे पूर्व उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम के सदस्य रह चुके हैं। कार्तिकेय ने ट्रॉयल के दौरान एक मैच में चार गेंदों में चार विकेट लेकर सभी चयनकर्ताओं की प्रशंसा बटोरी। 
टीम के चयन पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष सुनील जोशन, सचिव प्रकाश शेष कौशल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हेमलता काला, पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर समेत डीसीएए के पदाधिकारियों और सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई दी।


Post a Comment

0 Comments