शिक्षक संघ: डॉ. विशाल आनन्द जिलाध्यक्ष एवं प्रवीन शर्मा निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित घोषित, पंकज शर्मा मीडिया प्रभारी बने




 -उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला प्रतिनिधि सम्मेलन एवं वार्षिक निर्वाचन सम्पन्न

न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 23 दिसंबर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आगरा का जिला प्रतिनिधि सम्मेलन एवं वार्षिक निर्वाचन आज शनिवार 2& दिसम्बर को फतेहचन्द इण्टर कालेज, तोता का ताल, लोहामण्डी, आगरा में सम्पन्न हुआ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपदीय निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार आमौरिया (मण्डल अध्यक्ष, अलीगढ़) के निर्देशन में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। पदाधिकारियों एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने नामांकन किया। प्रत्येेक पद पर एक-एक ही नामांकन प्राप्त हुआ।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार आमौरिया, प्रान्तीय मंत्री उत्तम कुमार शर्मा एवं मण्डलीय मंत्री भीष्मभद्र लवानियां थे। सम्मेलन में जिला मंत्री डॉ. विशाल आनन्द ने जनपद की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी एवं जिला कोषाध्यक्ष राकेश सारस्वत एवं आय-व्यय निरीक्षक प्रवीन शर्मा ने जनपद के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के समक्ष जनपद का आय व्यय को ब्यौरा दिया ।
निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार आमौरिया ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की घोषणा की। डॉ. विशाल आनन्द जिलाध्यक्ष, प्रवीन शर्मा जिलामंत्री पहली बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। प्रभात समाधिया कोषाध्यक्ष, सर्वेश तिवारी आय-व्यय निरीक्षक पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।
उपाध्यक्ष पद पर विमल कुमार शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र सिंह देबू, परवेज कुरैशी, अरुणकांत लवानियां, महिला उपाध्यक्ष नूतन अग्रवाल, संयुक्त मंत्री सौरभ गुप्ता, अरविन्द कुमार शर्मा, अनूप दुबे, यतेन्द्र प्रताप सेंगर, अंकित शर्मा, शिव Óयोति पुण्डीर, महिला संयुक्त मंत्री अर्चना यादव तथा सदस्य जिला कार्यकारिणी विवेक कुमार दीक्षित, अवधेश शर्मा, जगवीर सिंह, शुजाउददीन, अमित बी डायसल, डॉ. रूपा राठौर, ज्योति मनवानी, चन्द्रकांता शर्मा, बबीता जैन, विषधर शुक्ला, शालिनी सोम, हरी शंकर, नीतेश अग्निहोत्री, श्री बलवीर सिंह, श्री जगमोहन शर्मा, केपी सिंह, प्रमोद कुमार निर्वाचित घोषित हुए। कुल 95 इकाइयों के 336 जिला प्रतिनिधि सम्मेलन में उपस्थित थे।



जिला कार्यकारणी ने जिला संयोजक पर श्री राजमोहन शर्मा, संयोजक-संघर्ष समिति श्री योगेश शर्मा, सदस्य राज्य परिषद श्री कमल के लाल (प्रधानाचार्य) एवं श्री प्रशांत शर्मा, संयोजक-प्रधानाचार्य-शिक्षक समन्वय समिति डॉ. मीर अहमद (प्रधानाचार्य), संयोजक-प्रधानाचार्य-शिक्षक समन्वय समिति (महिला) डा. ममता शर्मा (प्रधानाचार्य), प्रवक्ता डा. तरुण शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा को बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments