आगरा के ‘बुजुर्ग’ क्रिकेटरों ने मैदान में लगाए चौके-छक्के, वार्षिक मैच में खूब रही रौनक




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 25 दिसंबर। मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज स्थित विविधा क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित मैच में सर्द सुबह को आगरा के अपने समय के जाने माने क्रिकेटर्स ने चौके और छक्के लगाकर गर्म बना दिया।
हर साल आयोजित होने वाला यह मैच आगरा का खेल मेला कहा जाता है। शहर के क्रिकेटर देश के किसी भी प्रांत या प्रदेश के किसी भी जिले में अब पहुंच गए हों लेकिन इस मैच को खेलने जरूर आते हैं। कल यह मैच टीम बाबा एकादश और टीम पोदी एकादश के मध्य खेला गया। बाबा एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 139 रनों का लक्ष्य रखा। कपिल ने 27 रन, मंजीत सिंह व ओपी त्यागी ने 15-15 रन, सुबोध ने 11, जुबेर खान ने 10 रन बनाए। विपक्ष की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष, सोनी व शिखर ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पोदी एकादश ने  22.3 ओवर में चार विकेट से मैच जीत लिया। अमर ने 25 रन, विनय 17 अनमोल ने 15 रन बनाए। बाबा एकादश के सुबोध को दो विकेट मिले। टूर्नामेंट के  मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग रहे। विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेंद्र सिंह हंस, बॉलीवुड अभिनेता और हाल ही में मुथैया मुरलीधरन पर बनी फिल्म से चर्चाओं में आए मधुर मित्तल, भारतीय राष्ट्रीय  स्नूकर चैंपियन पारस गुप्ता रहे।
इस दौरान सीनियर क्रिकेटर ओम सेठ, देवेंद्र गांधी, राम कपूर, बृजमोहन शर्मा, विजय कपूर, अशोक गुप्ता जी, अशोक टूंण्डला वाले,अमरीश भाई, अनिल खंडेलवाल,बच्चू बाबू, महेश चंद्र  शर्मा, विष्णु मेहरा, हरी सिंह यादव, रमन दीक्षित, गिरधर अग्रवाल,बल्देव भटनागर, संजय शर्मा, विनय गिल,अमर गंधानी, संजीव सक्सेना ,बेबी भाई मौजूद रहे। संचालन रीनेश मित्तल ने किया।  आयोजन समिति के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी और सचिव मधूसुदन मिश्रा ने सभी का आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments