-जीते 44 स्वर्ण, 17 रजत, तीन कांस्य पदक समेत 64 पदक
न्यूज स्ट्रोक
आगरा 25, दिसंबर । जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 12वीं आगरा ओपन यूपी विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता आगरा ने जीत ली है। आगरा ने कुल 44 स्वर्ण, 17 रजत पदक और तीन कांस्य पदक जीते और 656 अंकों के साथ विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
हिलमैन पब्लिक स्कूल, पश्चिमपुरी, सिकन्दरा के इंडोर हॉल में खेली गई इस प्रतियोगिता में बदायूं की टीम 11 स्वर्ण, पांच रजत व एक कांस्य सहित कुल 170 अंकों के साथ उपविजेता रही। वहीं वाराणसी की टीम छह स्वर्ण पदक जीतकर 72 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर। बरेली की टीम चौथे, फिरोजाबाद पांचवें, मथुरा की टीम छठवें स्थान पर रही।
प्रतियोगिता सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर-बालक एवं बालिका-फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली गई जिसमें 12 जनपद के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण निदेशक हिलमैन पब्लिक स्कूल डॉ. अविनाष पोखरियाल, प्रधानाचार्या डॉ अंशुप्रिया पोखरियाल, विशिष्ट अतिथि शबा खान, जिला ताइक्वान्डो संघ आगरा के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा व सीईओ संगीता शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन सरदार अजय पाल सिंह ने किया। इस अवसर पर आशीष जैन, देवजीत घोष, रूपेश अग्रवाल, गौरव लावनियां, संजय सेंगर, नीतू सिंह, आदित्य महाजन, सुल्तान खान आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-
स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः-
अनन्या गुप्ता,यदिता,ध्रुवी गुप्ता,आद्या शर्मा,दिया सिंह,वर्तिका किशोर,पेहुल सिंह, सानिया शर्मा,ऐश्वर्या प्रभा राज, कशिका, हर्षिता गुप्ता,काजल पटेल,वंशिका गुप्ता,नेमत जहॉं,रक्षा सिंह,किंजल सैनी,यशस्वी सिंह व इशिता यादव।
स्वर्ण पदक विजेता बालकः-
संतोष कुमार सिंह,पारस कुमार, देव कुमार, अक्षय विश्वकर्मा ,सुदर्शन देवनाथ, ऋषभ सिंह, अक्षय सिंह, राग रस्तोगी, उत्कर्ष मिश्रा, ईशांत, दिव्यांश भारद्वाज, वैभव शर्मा, अर्जुन श्रीवास्तव, सर्वेश शुक्ला, अमन कुशवाह, राहुल कुमार, प्रिंस दिवाकर, मयंक कुमार, व्योम उपाध्याय, नवनीत,अभिषेक कुमार, प्रदीप गौर, ध्रुव शर्मा, कृश दिवाकर, हर्षवर्धन बैरागी, हर्ष चौधरी, देवांश सिंह, निखिल सिकरवार, केशव राठौर, अथर्व गुप्ता, कार्तिक अग्रवाल, निखिल कुमार, समर्थ गोयल, अनुभव कुमार पाल सिंह, गिरजेश बघेल, नीरज व ध्रुव चौधरी।
0 Comments