शानदार और बेमिसाल ध्रुव! टेस्ट क्रिकेट के हर टेस्ट में शान से हुए पास


-इंग्लैड के खिलाफ सीरीज के चौथे और अपने दूसरे टेस्ट में रहे प्लेयर ऑफ द मैच, सीरीज जिताई


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 फरवरी। शानदार और बेमिसाल ध्रुव, टेस्ट क्रिकेट के हर टेस्ट में शान से हुए पास। आज यह लाइन ध्रुव जूरैल की एक लाइन की परिभाषा में पूरी तरह सटीक बैठती है। आगरा की शान और भारतीय टीम के विकेटकीपर ध्रुव जूरैल ने करियर की शुरुआत में ही टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर मैन ऑफ द मैच अवार्ड हासिल कर लिया है। इंग्लैड के खिलाफ रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ध्रुव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। ध्रुव ने पहली पारी में 90 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। दोनों बार उन्होंने भारतीय पारी को संकट से निकाला।
बतौर विकेटकीपर प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड टेस्ट मैच में हासिल करना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि आपको निचले क्रम पर बल्लेबाजी करनी होती है।
देश के महान विकेटकीपर एमएस धोनी ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ दो मैचों में इस अवार्ड को हासिल किया। वहीं ताज नगरी आगरा की शान ध्रुव जूरैल ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में इस अवार्ड को हासिल कर लिया है। खास बात यह है कि जूरैल ने धोनी के ही शहर रांची में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया। ध्रुव के खेल को लेकर आगरा का क्रिकेट जगत ही नहीं समूचा खेल जगत प्रफुल्लित है। 
रांची टेस्ट मैच को भारत ने पांच विकेट से जीत लिया। चौथे टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाने में सफल हो गई है। भारत की जीत में ध्रुव जूरैल और शुभमन गिल हीरो बने, जिन्होंने मिलकर अहम समय में 72 रनों साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। दोनों की पारी ने भारत को मैच बचाने का काम किया।
सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ध्रुव जूरैल दोनों पारियों में लेंथ को समझने में वह बहुत अच्छे थे और उनका फुटवर्क भी सटीक था। कुलदीप के साथ उनकी साझेदारी कमाल की थी।

कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित ने लगाया गले

देखिए ध्रुव जूरैल का tweet:
 

राहुल द्रविड़ का जश्न देखते बन रहा था। अपनी भावनाओं को छिपाने के लिए जाने जाने वाले राहुल द्रविड़ पहले तो मुट्ठी भींचकर जश्न मनाते नजर आए और जब वह मैदान पर आए तो दोनों शिष्यों ध्रुव जूरैल और शुभमन गिल को बाहों में भर लिया मानों सारे जहां की खुशियां समेट ली हो। उनका ये निराला रूप देखते बन रहा था। 51 वर्षीय पूर्व कप्तान ड्रेसिंग रूम में बेहद उत्साहित थे और उन्होंने मैदान में प्रवेश करते समय भी क्रिकेट भाषा में अपनी लय बरकरार रखी। इस मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
यहां वैसे भी जश्न बनता था, क्योंकि रोहित शर्मा को छोड़कर सभी बल्लेबाज नए हैं और ऐसे में इस तरह का फंसा मैच जीतना बड़ी बात है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी ध्रुव को गले लगाया।
आगरा में भी दिखा उत्साह 
वहीं आगरा से डीसीएए सचिव प्रकाश कौशल, सीनियर क्रिकेटर एवं कोच केके शर्मा, ध्रुव के कोच परवेंद्र यादव, पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर, प्रसिद्ध कमेंटेटर नरेंद्र शर्मा, ताज़ स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रवेश भारद्वाज, सिटीजन क्लब के सचिव मुईन बाबू, आगरा विवि क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान निशात हुसैन तथा मोहम्मद सद्दीक, समेत सभी क्रिकेटरों ने ध्रुव को आगरा और देश की शान बताया। लोगों का कहना है, यह अभी शुरुआत है। ध्रुव भारतीय क्रिकेट का 'ध्रुव तारा' है।
'सुनील गावस्कर ने ध्रुव की तुलना धोनी से करके साफ कर ही दिया है कि ध्रुव किस स्तर का खिलाड़ी है। ध्रुव की मेहनत रंग लाई। मौका मिला तो उसने अपने कोच, कप्तान और चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया। ध्रुव लंबी रेस का खिलाड़ी है और आगे तक जाएगा'। प्रकाश कौशल, सचिव डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा

अपने दूसरे ही मैच में ही ध्रुव का प्लेयर ऑफ मैच रहना एक कोच के रूप में मेरे लिए गर्व की बात है। सिर्फ मेरे लिए ही नहीं यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि ध्रुव भारत को टेस्ट सीरीज जिताने में अहम योगदान देने में कामयाब रहा। --परवेंद्र यादव, कोच ध्रुव जूरैल

ध्रुव जूरैल आगरा का असली ‘ताज’ है। क्रिकेट जगत में टेस्ट क्रिकेट ही रियल क्रिकेट होती है। इसमें खिलाड़ी के टेंपरामेंट और स्किल की सबसे बड़ी परीक्षा होती है। ध्रुव यह साबित करने में कामयाब रहा। वह हमारा गौरव है, भविष्य उज्ज्वल है। ध्रुव, उसके कोच तथा पेरेंट्स और पूरे आगरा के क्रिकेट जगत को बहुत-बहुत बधाई-- केके शर्मा, वरिष्ठ कोच और बीसीसीआई मैच रेफरी

ध्रुव ने हर स्तर पर खुद को साबित किया है। उसमें अपने खेल के प्रति ईमानदारी है। सब कुछ झोंक देने का जज्बा है। यह उसने टेस्ट क्रिकेट में भी दिखाया। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ध्रुव के 90 रन और दूसरी पारी में गिल के साथ साझेदारी भारत के लिए मैन विनिंग पारियां रहीं। यह टेस्ट आगरा को हमेशा याद रहेगा। --सर्वेश भटनागर पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं कोच।


हमारा हमेशा से मानना रहा है कि आगरा के क्रिकेटरों में टैलेंट की कोई कमी नहीं। दीपक चाहर, राहुल चाहर, आईपीएल खिलाड़ी के के उपाध्याय, तजिंदर सिंह ने आगरा का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर पहुंचाया। अब ध्रुव  जूरैल ने इस सबसे आगे आकर मील का पत्थर स्थापित किया है। ध्रुव के जरिए आगरा की क्रिकेट शीर्ष पर सम्मानित हुई है। हमें गर्व है ध्रुव पर। मुईन बाबू,  सचिव सिटीजन क्लब।

Post a Comment

0 Comments