ACA ने शिव क्रिकेट एकेडमी को 143 रन के बड़े अंतर से रौंदा




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 मार्च। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में अवंती बाई लोधी  क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेली जा रही अण्डर-19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को खेले गए मैच में अवंती बाई क्रिकेट एकेडमी (एसीए ) ने शिव क्रिकेट एकेडमी को 144 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
 अपने होम ग्राउंड पर एसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 310 रन बनाये। टीम के लिए अखिल प्रताप ने 72, हिमांशु उपाध्याय ने 66, कुलदीप शर्मा ने 65, राघव सिंह ने 58 रनों का योगदान दिया। शिव एकेडमी की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए यश भदौरिया ने 3, अभिमन्यु चाहर ने 2 विकेट प्राप्त किए ।
जवाब में 310 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शिव एकेडमी की टीम 166 रन ही बना सकी। जिसमें हिमांशु चाहर ने 44, प्रिंस रमेश ने 36, राशि बघेल ने 19 रनों का योगदान दिया । एसीए की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए हिमांशु उपाध्याय ने 3 विकेट, भरत ने 2 विकेट अखिल प्रताप ने 1 विकेट लिया। एसीए एकेडमी ने 144 रन से मैच जीत लिया । हिमांशु उपाध्याय को उनके ऑलराउंड परफॉरमेंस के लिये मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। आज के मैच के अंपायर अम्पायर अपूर्व यादव एवं विवेक प्रजापति रहे।

Post a Comment

0 Comments