आगरा की संपदा दीक्षित और सुप्रिया का अंडर-19 जोनल क्रिकेट कैंप में चयन


संपदा दीक्षित                               सुप्रिया अरेला



 न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 19 मार्च। आगरा की दो उदयीमान महिला क्रिकेटर संपदा दीक्षित और सुप्रिया अरेला का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 जोनल क्रिकेट कैंप के लिए किया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 वुमंस क्रिकेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।
हाल के महीनों में संपदा दीक्षित का प्रदर्शन एक ऑलराउंडर के तौर पर शानदार रहा है। वह बेहतरीन बल्लेबाज और राइट आर्म स्पिन गेंदबाज हैं। संपदा दीक्षित को टीम डी में रखा गया है, जिसका कैंप 19 अप्रैल से देहरादून में शुरू होगा। 
वहीं मध्यम तेज गेंदबाज सुप्रिया अरेला को टीम-ई में स्थान मिला है, जिसका कैंप 19 अप्रैल से नागपुर में शुरू होगा। दोनों ही खिलाड़ियों के चयन पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments