आगरा की शिफा बख़्स और खुशनुमा अंसारी को कराटे में मिलीं ब्लैक बेल्ट





 ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाली दोनों खिलाड़ी अपने कोच देवजीत घोष के साथ

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 23 मार्च। बालूगंज ट्रेनिंग केंद्र में कराटे की दो छात्राओं को ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ब्लैक बेल्ट प्रदान की गईं। बेल्ट प्राप्त करने वाली खिलाड़ी रहीं खुशनुमा अंसारी और शिफा बख्स।
ये दोनों छात्राएं मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक (उत्तर प्रदेश) सेंसेई देवजीत घोष से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं । इन दोनों छात्राओं को लामा-काई कराटे स्कूल ऑफ इंडिया की ओर से ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई । दोनों छात्राएं सन् 2020 से कराटे का प्रशिक्षण ले रही हैं । अब तक इन्होंने राष्ट्रीय स्तर व अंतर्राष्ट्रीय कराटे, ताइक्वांडो, किक बॉक्सिंग, वुशु जैसी प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं ।
वर्तमान में खुशनुमा अंसारी अनवारी नेलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज में 12वी की छात्रा है तथा शिफा बख्श एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज में 10वी की छात्रा है ।दोनों खिलाड़ी छात्राओं को ब्लैक बेल्ट मिलने पर आगरा ताइक्वांडो से पंकज शर्मा, कराटे से सेंसेई निर्मल गोस्वामी, रूपेश अग्रवाल, शरद शर्मा, नूर मोहम्मद्, राखी कपूर, अक्षत, विष्णु मिश्रा, आकाश शुक्ला, बृजेश कुमार, नितिन सोलंकी आदि प्रशिक्षकों ने अपनी शुभकामनाएं और बधाई दीं। 

Post a Comment

0 Comments