पुष्पेंद्र यादव कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सह उपाध्यक्ष बने

शिहान पुष्पेंद्र यादव


न्यूज स्ट्रोक 
आगरा, 09 मार्च। कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के महासचिव शिहान पुष्पेंद्र यादव को उनकी  खेल के प्रति प्रतिबद्धता और सक्रियता को देखते हुए कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश का सह उपाध्यक्ष बनाया गया है। 
एसोसिएशन की ऑफनलाइन वर्चुअल मीटिंग (वार्षिक मीटिंग) का आयोजन किया गया। इमसें राज्य के वार्षिक खेल कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी हुई। कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के संयुक्त सचिव जयवीर सिंह ने बताया कि आठ मार्च को आयोजित मीटिंग के दौरान कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (KIO) के संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव क्योशी जसपाल सिंह एवम कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष टीपी हवेलियां की देखरेख में नई नियुक्ति की गई
आगरा के वरिष्ठ कराटे खिलाड़ी, राष्ट्रीय ए-ग्रेड रेफरी, आगरा जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के महासचिव शिहान पुष्पेंद्र यादव को प्रदेशीय कार्यकारिणी में सह उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। शिहान पुष्पेंद्र यादव को गत दिनों उत्तर प्रदेश रेफरी कमीशन बोर्ड का मेंबर भी बनाया गया था।
पुष्पेंद्र यादव की इस उपलब्धि पर आगरा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव एवं कराते एसोसिएशन ऑफ आगरा के चेयरमैन राहुल पालीवाल, जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष  एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के अध्यक्ष डॉ सत्यदेव पचौरी, आगरा जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव उदय प्रताप सिंह परिहार एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा की चीफ पैटर्न शीतल अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश सिंह यादव, पंकज सक्सेना, अजीज खान, ललित पाराशर आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments