क्रिकेट खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन होंगे 15 मार्च तक, अब चूके तो नहीं मिलेगा मौका



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 मार्च। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण की तिथि 15 मार्च तक बढ़ा दी है । खिलाड़ी यूपीसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के सचिव प्रकाश कौशल ने बताया कि  यूपीसीए की वेबसाइट पर सभी आयु वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की  तिथि को दूसरी बार बढ़ाया गया है। इससे पहले 29 फरवरी के बाद इसे 10 मार्च किया गया था। प्रकाश कौशल ने कहा कि अब आगरा के खिलाड़ियों के लिए यह अंतिम मौका है इसलिए खिलाड़ी अनिवार्य रूप से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा समेत अन्य जिलों के तारीख बढ़ाने का निवेदन किया था, जिसे स्वीकार किया गया है। प्रकाश कौशल ने कहा कि खिलाड़ी अब अंतिम तिथि से पहले अपने रजिस्ट्रेशन पूरे कर लें। सारे पंजीकरण ऑनलाइन होंगे जिसके लिए इच्छुक खिलाड़ी स्वयं लिंक registration.upca.tv/login में अपना पंजीकरण कर सकेंगे।  पंजीकरण करते हुए खिलाड़ी आनलाइन विंडो पर ही नाम, पता, पिता का नाम, आयु जनपद, आयु वर्ग आदि जानकारी भरनी होंगी।  पंजीकरण करते समय खिलाड़ी को अपना फोटो और आधार कार्ड और डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। ।

Post a Comment

2 Comments