आगरा ब्लू ने आगरा रेड को रोमांचक मैच में पांच रन से हराया



-अंशिका चौधरी रहीं प्लेयर ऑफ द मैच

न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 16 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर-19 महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में मंगलवार को खेला गया रोमांचक मैच आगरा ब्लू ने पांच रन से जीत लिया।  
स्टार नेक्स्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस आगरा रेड ने जीता और आगरा ब्लू को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया।। आगरा ब्लू ने निर्धारित 40 ओवर्स में सभी विकेट खो कर 217 रन बनाये। जिसमें आंशिका चौधरी ने 87 रन, भारती सिंह ने 59 रन, वंशिका रघुवंशी ने 27 रनों का योगदान दिया। आगरा रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए माधवी सोलंकी ने तीन और सलोनी ने 2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आगरा रेड 212 रन बनाकर आउट हो गयी।  आगरा रेड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पिछले मैच में शतक लगाने वाली सानवी ने सर्वाधिक 92 रन बनाये। सानवी के अलावा अंजू ने 47 रन, माधवी सोलंकी ने 20 रनों का योगदान दिया। आगरा ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुप्रिया, सुरक्षा और भारती सिंह ने 2-2 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच अंशिका चौधरी को दिया गया। मैच की अंपायर अनीता लोधी एवं क्षमा सिंह रहीं।

अण्डर-19 क्रिकेट ट्रायल 18 को
आगरा (अमर भारती)। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के वर्ष 2024-25 के लिए अण्डर-19 आयु वर्ग के आगरा एवं हाथरस के ट्रायल आवन्ती बाई लोधी ग्राउण्ड पर प्रात: 7 बजे से होंगे। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को पंजीकरण स्लिप और आधार कार्ड साथ लेकर ट्रॉयल पर पहुंचें।

Post a Comment

0 Comments