सेंट कॉनरेड ने जीता अभय चौहान मेमोरियल बालिका बास्केटबॉल खिताब


 -फाइनल मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गार्गी और प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शेरिल चौहान रहीं

न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 16 अप्रैल। सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज में खेली गई अभय चौहान मेमोरियल बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता सेंट कॉनरेड ने होली पब्लिक स्कूल को हराकर जीत ली है।
प्रथम स्वर्गीय अभय चौहान मेमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को सेंट कानरेड और होली पब्लिक के मध्य खेला गया। इसमें सेंट कानरेड ने होली पब्लिक स्कूल को 34-18 से हराकर  खिताब जीता। तृतीय स्थान पर गायत्री पब्लिक स्कूल की टीम रही। चतुर्थ स्थान पर शिवालिक कैंब्रिज रही। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर, एमएलसी विजय शिवहरे, प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, उपप्रधानाचार्य फादर बोना टिग्गा, संजय तोमर, लीडर्स आगरा के सचिव सुनील जैन, बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव रिनेश मित्तल, भारतीय कार्फबॉल टीम की पूर्व कप्तान रीना सिंह, अभय के पिता शरद चौहान, माता बीना चौहान और पूर्व पार्षद आशीष पाराशर ने किया।
फाइनल मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गार्गी रहीं। प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शेरिल चौहान, बेस्ट शूटर हर्षिता गर्ग, बेस्ट रिबाउण्डर खनक कपूर, अपकमिंग प्लेयर दीक्षा, बेस्ट फीडर वैष्णवी यादव को दिया गया। संचालन प्रतिश मसीह ने किया। व्यवस्थाएं रूपाली शर्मा, हरेंद्र शर्मा, यमन दरलामी, धीरज सिंह, अर्जुन कुमार दास,शिवा शर्मा, शैलेष, इमली आदि ने सम्हालीं।

Post a Comment

0 Comments