-अंडर-19 महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले मैच में लगे दो शतक, ग्रीन टीम से श्वेता ने भी लगाया शतक
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में रविवार को अंडर-19 महिला क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू हुई। चैंपियनशिप का पहला मैच आगरा रेड ने आगरा ग्रीन को पांच विकेट से हराकर जीता। मैच में आगरा ग्रीन की श्वेता और आगरा रेड की सानवी ने शतक जमाए।
स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस आगरा रेड ने जीता और आगरा ग्रीन को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। आगरा ग्रीन ने निर्धारित 40 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 261 रन बनाये। जिसमें श्वेता ने 108 गेंदों में शानदार 153 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इसमें 20 चौके और दो छक्के शामिल थे। श्वेता के अलावा कप्तान रामा कुशवाह ने 46 रन, यशिका ने 25 रनों का योगदान दिया। आगरा रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सलोनी ने तीन, श्रुति ने एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आगरा रेड ने 39 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रेड टीम की ओर से सानवी ने 107 गेंदों में नाबाद 123 रन बनाए। इसमें 15 चौके शामिल रहे। इसके अलावा श्रुति गौड़ ने 49 रन नाबाद, माधवी सोलंकी 34 रन, संस्कृति ने 23 रन बनाये। आगरा ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नंदनी शर्मा, नसीम, पायल राजपूत को एक एक विकेट मिला। आज के मैच का प्लेयर आॅफ द मैच का अवार्ड सानवी को दिया गया। मैच की अंपायर अनीता लोधी एवं क्षमा सिंह रहीं।
0 Comments