न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15, अप्रैल। सेंट कानरेड इंटर कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट पर आज 15 अप्रैल सोमवार को प्रथम अभय चौहान मेमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग मे प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता का प्रारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी पूरन डावर, विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, उपप्रधानाचार्य फादर बोना टिग्गा, अभय के पिता शरद चौहान, माता बीना चौहान ने अभय के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अभय ने सेंट कानरेड इंटर कॉलेज मे नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई की। 2023 मे अभय अचानक हम सबको छोड़कर दुनिया से विदा हो गए।उनकी स्मृति में यह प्रतियोगिता प्रथम बार प्रारंभ की गई। आगे यह प्रतियोगिता लगातार हर वर्ष और बड़े स्तर पर कराई जाएगी।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच सेंड कानरेड और होली पब्लिक जूनियर कॉलेज के मध्य हुआ, इसमें सेंट कानरेड 24-8 से विजयी रहा। दूसरा मैच होली पब्लिक और ऑलसेंट स्कुल की मध्य खेला गया, जिसमें होली पब्लिक स्कूल 20-14 से विजयी रहा। तीसरा मैच गायत्री पब्लिक स्कूल और सेंट जॉर्जस यूनिट-2 के मध्य खेला गया जिसमें गायत्री पब्लिक स्कूल टीम 24-16 से जीती। अगले मैच में शिवालिक पब्लिक स्कूल को वाकओवर दिया गया।
प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल सेंट कानरेड और गायत्री पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें सेंट कानरेड ने 32-14 से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल होली पब्लिक और शिवालिक कैंब्रिज के मध्य खेला गया। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में होली पब्लिक ने 17-16 से विजयी होकर फाइनल में जगह बनाई।
कल 16 अप्रैल मंगलवार को 8:30 बजे गायत्री पब्लिक और शिवालिक पब्लिक स्कूल के मध्य तीसरे स्थान के लिए मुकाबला होगा। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच सेंट कानरेड इंटर कॉलेज और होली पब्लिक स्कुल के मध्य खेला जाएगा।
निर्णायकों की भूमिका में कुलदीप सिंह, मनीष कुमार हिमांशु गुप्ता,पंकज, नमन और आशीष थे। संचालन प्रनव सुधाकर ने किया। व्यवस्थाएं रूपाली शर्मा, हरेंद्र शर्मा, यमन दरलामी, धीरज सिंह, शिवा शर्मा, प्रीतिश मसीह, रूपाली शर्मा आदि ने सम्हालीं।
इस दौरान अंजू पुंडीर, आकृति चौहान, आशीष दुबे, तनिष्क उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
0 Comments