🙏जयपुर हाउस स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से तीर्थंकर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव व रथोत्सव के मंगल कार्य शुरू
न्यूज डायरी
आगरा, 18 अप्रैल। जयपुर हाउस स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से 1008 श्री तीर्थंकर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव व रथोत्सव के आयोजन से पूर्व गुरुवार को त्रिशला माता का डोला धूमधाम से निकाला गया। सम्पूर्ण प्रतापनगर, आलोक नगर, जयपुर हाउस में लोग इस दौरान बैंड बाजों के साथ महावीर स्वामी के भजनों की धुन पर झूमते गाते हुए चले। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर माता त्रिशला के डोले व श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और भगवान महावीर के जयकारे लगाए। इसका समापन पुन: मंदिर में वापस आकर हुआ।
माता त्रिशला का डोला प्रारम्भ होने से पूर्व विधि विधान से पूजन किया गया। त्रिशला माता बनने का सौभाग्य श्रीमती उषा जैन को प्राप्त हुआ। जुलूस के साथ स्वस्तिक महिला मंडल की सरिता काला, सीमा बैनाड़ा, शचि, नीरू, रश्मि, स्वेता, कविता, अंजना, भावना, वंदना, दीपा, एकता, सिमरन एवं शांति नाथ महिला मंडल से, रुचि, राखी, अनु, ऋतु, शिल्पी, महक व मंडल की अनेक महिलाओं ने भाग लिया। सुबोध पाटनी मुख्य संयोजक ने बताया कि कल 19 अप्रैल को महावीर स्वामी विधान प्रात: 7:00 बजे से जयपुर हाउस स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में होगा। इसके उपरान्त मेहंदी संगीत व त्रिशला माता की गोद भराई होगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश जैन दीपक जैन मंत्री अर्थमंत्री अजय जैन, सुबोध पाटनी मुख्य संयोजक, नीरज जैन संयोजक, मनोज जैन संयोजक, शेल्लु, मोहित, प्रमोद रावका, पंकज, विमल, निर्मल, राहुल, मंजीत, दीपक, संजय काला, राजेन्द्र कुमार, नीरज जैन आदि मौजूद रहे।
0 Comments