लंगड़े की चौकी मंदिर पर भए प्रगट कृपाला के रूप में मनेगा हनुमान जन्मोत्सव


 
न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 22 अप्रैल। लंगड़े की चौकी प्राचीन हनुमान मंदिर पर कल मंगलवार 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव भए प्रगट कृपाला के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। मंदिर के साथ क्षेत्र को विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर के पट मंगलवार सुबह पांच बजे खुलेंगे। भक्त सुबह पांच बजे से लेकर रात 12 बजे तक हनुमान लला के दर्शन कर सकेंगे। 
महंत गोविंद उपाध्याय ने बताया कि मंदिर की महाआरती मंदिर के मुख्य महंत डोरी दास उपाध्याय के द्वारा की जाएगी। इसके बाद भंडारा और प्रसाद वितरण होगा। मंदिर परिसर में स्वचालित विद्युत झांकियों के साथ ही भव्य फूल बंगला और 56 भोग के दर्शन होंगे। प्रभु श्री राम, दुर्गा मां, भोलेनाथ और गणपति का भी विशेष श्रंगार किया जाएगा। शहर के प्रसिद्ध सुधीर और किशोर बैंड तथा शहनाई वादक अपनी भक्तिपूर्ण धुनों के श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेंगे।
मंदिर में पिछले 50 सालों से चल रही वार्षिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। इस बार 51वीं कथा है। कथा व्यास हिमांशु धर शास्त्री कथा का रसपान करा रहे हैं। 10 दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव का समापन 25 अप्रैल को कथा के समापन (गंगा लहरी, यज्ञ और हवन)के साथ होगा। 

 भक्तों में विशेष मानता है इस मंदिर की
आगरा में लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर 500 साल पुराना है। इसकी मान्यता एक शक्तिपीठ के रूप में है। यहां हनुमान जी का दिव्य विग्रह संगमरमर के सिंहासन पर विराजमान हैं। जिनके दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हनुमान बाबा के चरणों में विनती लगाने या अपने मनोरथ पूरे होने पर फूल बंगला सजवाने वालों की लंबी फेहरिस्त है। दो साल तक मंदिर में फूल बंगला बुक रहते हैं। इसमें शहर के अलावा मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद आदि भक्त शामिल हैं। 

विहिप और बजरंग दल निकालेंगे शोभायात्रा
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा  सुल्तान गंज की पुलिया से सेंट्रल बैंक रोड, टंकी रोड, सिटी माल होते हुए चांदनी चौक, बल्केश्वर होते हुए बलकेश्वर चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर पर समाप्त होगी। 

Post a Comment

0 Comments