न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 03 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन आगरा के तत्वावधान में जारी अंडर-19 क्रिकेट चैम्पियनशिप में बुधवार को प्रतियोगिता का छटा मैच बैजंती स्टार नैक्स्ट क्रिकेट एकेडमी और चाहर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें चाहर ने आसानी से सात विकेट से जीत हासिल की।
अवंतीबाई क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैजंती स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी की टीम 23 वें ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गयी। इसमें विशाल सिंह ने 22, पीयूष कुशवाह ने 19 रनों का योगदान दिया। चाहर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा और आदित्य यादव ने 3-3 विकेट लिये।
जवाब में 109 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए चाहर क्रिकेट एकेडमी ने 14.1 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए गोपाल चाहर और ध्रुव ने 37-37, देव गुप्ता ने 24 रनों का योगदान दिया। बैजंती स्टार नेक्स्ट टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल एवं विमल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड कृष्णा को दिया गया।
0 Comments