झूलेलाल जयंती के लिए दो पहिया वाहन रैली निकाल कर नगर वासियों को देंगे आमंत्रण



👍सात अप्रैल को सुबह नौ बजे से सिंधु भवन कमला नगर से शुरू होगी आमंत्रण यात्रा 


न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 05 अप्रैल। झूलेलाल जयंती की तैयारियां गति पकड़ चुकी हैं। आयोजन में समाज की अधिक से अधिक से सहभागिता हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आमंत्रण यात्रा कल सात अप्रैल को निकाली जाएगी। इस आमंत्रण यात्रा (रैली ) के जरिए 9 अप्रैल को निकालने वाली झूलेलाल जयंती शोभा यात्रा तथा अन्य आयोजित कार्यक्रमों के लिए नगर वासियों को आमंत्रित किया जाएगा।
दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में हुई सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में आमंत्रण यात्रा के लिए रूपरेखा तैयार की गई। आमंत्रण यात्रा में दो पहिया स्कूटर और बाइक शामिल होंगे। सात अप्रैल को सुबह नौ बजे से 42 सिंधु भवन कमला नगर से आमंत्रण यात्रा निकलेगी, जो शहर भर का भ्रमण करेगी। सिंधु भवन से प्रारंभ होकर यात्रा बल्केश्वर कॉलोनी, कृष्ण कॉलोनी, बेलनगंज पथवारी, कला महल, दरेसी नंबर एक, किनारी बाजार, सिंधी बाजार, घटिया आजम खां, हरी पर्वत, कैलाशपुरी से होकर आवास विकास सेक्टरों पर समाप्त होगी। युवाओं से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रण यात्रा में शिरकत करें। समाज की एकता का भव्य संदेश यात्रा के जरिए दें। 
वाहन की जिम्मेदारी दीपक आतवानी, राजीव नागरानी और उनकी टीम को दी गई। सुरक्षा प्रमुख का दायित्व मोंटू करीरा और महेश नारायणी और उनकी टीम को सौंपा गया।
बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, परमानंद आतवानी, सूर्य प्रकाश, जयराम दास  होत्चंदानी, नंदलाल आयलानी, मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, प्रकाश केशवानी, सुशील नोतनानी, अमृत माखीजा, राजू खेमानी, जगदीश डोडा नी, अशोक परवानी, नरेश देवनानी, अशोक कोडवानी, राज कुमार गुरनानी, जय कुमार मदनानी, मेघराज शर्मा, करन बुधरानी, जय किशन बुधरानी, रोहित आयलानी, भजन लाल प्रधान, जितेंद्र पमनानी, जतिन लालवानी ,सुमित खट्टर, सुमित मदवानी, विकास जेठवानी, तरुण हरजानी, सोनू मदनानी, अशोक गोकानी, कन्हैया सोनी, उमेश पेरवानी, मुरली मनमानी आदि मौजूद रहे।
 

 

Post a Comment

0 Comments