न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 11 अप्रैल। झूलेलाल जयन्ती पर्व के उपलक्ष्य में बल्केश्वर यमुना तट पर केन्द्रीय कार्यक्रम भव्य सिंधुनगरी का आयोजन किया गया। यहां बुधवार को राममय सिंधु नगरी में ढोल नगाड़ों के साथ बहराणा साहब की सैकड़ों ज्योतियों का विसर्जन किया गया। बैंड बाजों व शहनाई के साथ डांडिया करते हुए हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालु सिंधु नगरी पहुंचे, जहां सिंधी भक्ति संगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आगरा की समस्त पंचायतों व मेला कमेटियों सहित टूंडला व फिरोजाबाद से आई सैकड़ों ज्योतियां श्रद्धा व भक्ति व विधि विधान से महन्त बंटी महाराज द्वारा यमुना मैया में विसर्जित कराई गईं। सिंधुनगरी पहुंची ज्योतियों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया।
सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। बलकेश्वर झूलेलाल घाट पर विसर्जन के दौरान पंडित बंटी महाराज के निर्देशन में अमृत माखीजा, शंकर लाल मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, रोहित आयलानी , राम चंद्र हसानी, मधु माखीजा ने अपनी टीम के साथ पूजा अर्चना की। वरुणावतार भगवान झूलेलाल से सभी सभी के कल्याण की और सुख समृद्धि की कामना की। सिंघु नगरी में सजे राम दरबार पर हर भक्त ने मस्तक झुकाया।
0 Comments