![]() |
खेलों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित शख्सियतें। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 मई। जिला हॉकी संघ के तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई द्वितीय देवी राम अग्रवाल स्मृति फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच महिला वर्ग में बीजैन कॉलेज ने के कॉलेज को 5-0 से हराकर जीता।
इससे पूर्व टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत महिला वर्ग के मैच से हुई जिसमें बीडी जैन कॉलेज आगरा ने केआरआर कॉलेज मथुरा को 5-0 से पराजित किया । विजेता टीम की ओर से पूजा और आरती ने दो-दो गोल किए।
दूसरा मैच पुरुष वर्ग में खेला गया। जिस में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने जीएल पब्लिक स्कूल को एक तरफा मुकाबले में 6-0 से हराया। एमडी जैन की ओर से अभिषेक और नितिन ने दो-दो गोल किए।
तीसरा मैच महिला वर्ग का केआर कॉलेज और जीएल पब्लिक के मध्य हुआ। इस मैच में केआर कॉलेज ने जीएल पब्लिक को 5-0 के अंतर से पराजित किया। आज दिन का अंतिम मैच छावनी बोर्ड और सीईओ 11 के मध्य हुआ, जो कि बिना किसी गोल के बराबरी पर रहा ।कल ( शनिवार) शाम को 3 मैच खेले जाएंगे।
इससे पूर्व आज के मैंचो का उद्घाटन कैंटोनमेंट के सीईओ दमन सिंह IDES एवं हॉकी के ओलंपियन जगबीर सिंह अर्जुन अवॉर्डी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नोएडा से आए मनजीत सिंह, टीपी सिंह और अक्सर टीवी में दिखने वाले भारत का झंडा लेकर चलने वाले चाचा हिंदुस्तानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
अतिथियों का स्वागत उमेश अग्रवाल एवं सतीश अग्रवाल प्रियंक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह, आगरा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुधीर नारायण, पूर्व हाकी खिलाड़ी शैलेश सिंह, वीरेंद्र वर्मा, आलोक गुप्त, डॉ. हेमलता, ललित पाराशर, राजीव सक्सेना और खलील आदि उपस्थित थे ।
मैचों के निर्णायक शाहिद अली, प्रशांत शुक्ला, आशा कुमारी, रश्मि सिंह, मधु कुमारी आदि रहे। धन्यवाद ज्ञापन आगरा हॉकी के सचिव संजय गौतम ने और मंच का संचालन डॉ रीनेश मित्तल ने किया।
खेलों में योदान के लिए इनका किया सम्मान
क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, पैराकेनो में पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले यश कुमार, राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी शाहिद अंसारी और डॉक्टर जयशंकर यादव। राष्ट्रीय अंपायर की परीक्षा पास करने वाली कुमारी मधु और कुमारी आशा।
इससे पूर्व टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत महिला वर्ग के मैच से हुई जिसमें बीडी जैन कॉलेज आगरा ने केआरआर कॉलेज मथुरा को 5-0 से पराजित किया । विजेता टीम की ओर से पूजा और आरती ने दो-दो गोल किए।
दूसरा मैच पुरुष वर्ग में खेला गया। जिस में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने जीएल पब्लिक स्कूल को एक तरफा मुकाबले में 6-0 से हराया। एमडी जैन की ओर से अभिषेक और नितिन ने दो-दो गोल किए।
तीसरा मैच महिला वर्ग का केआर कॉलेज और जीएल पब्लिक के मध्य हुआ। इस मैच में केआर कॉलेज ने जीएल पब्लिक को 5-0 के अंतर से पराजित किया। आज दिन का अंतिम मैच छावनी बोर्ड और सीईओ 11 के मध्य हुआ, जो कि बिना किसी गोल के बराबरी पर रहा ।कल ( शनिवार) शाम को 3 मैच खेले जाएंगे।
इससे पूर्व आज के मैंचो का उद्घाटन कैंटोनमेंट के सीईओ दमन सिंह IDES एवं हॉकी के ओलंपियन जगबीर सिंह अर्जुन अवॉर्डी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नोएडा से आए मनजीत सिंह, टीपी सिंह और अक्सर टीवी में दिखने वाले भारत का झंडा लेकर चलने वाले चाचा हिंदुस्तानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
अतिथियों का स्वागत उमेश अग्रवाल एवं सतीश अग्रवाल प्रियंक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह, आगरा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुधीर नारायण, पूर्व हाकी खिलाड़ी शैलेश सिंह, वीरेंद्र वर्मा, आलोक गुप्त, डॉ. हेमलता, ललित पाराशर, राजीव सक्सेना और खलील आदि उपस्थित थे ।
मैचों के निर्णायक शाहिद अली, प्रशांत शुक्ला, आशा कुमारी, रश्मि सिंह, मधु कुमारी आदि रहे। धन्यवाद ज्ञापन आगरा हॉकी के सचिव संजय गौतम ने और मंच का संचालन डॉ रीनेश मित्तल ने किया।
खेलों में योदान के लिए इनका किया सम्मान
क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, पैराकेनो में पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले यश कुमार, राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी शाहिद अंसारी और डॉक्टर जयशंकर यादव। राष्ट्रीय अंपायर की परीक्षा पास करने वाली कुमारी मधु और कुमारी आशा।
0 Comments