स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने
सोनेट को एक रन से हराया
| स्टार नेक्स्ट के खिलाड़ी सत्य कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देते फिरोज खान। |
आगरा। तृतीय सरफराज खान मेमोरियल अंडर -16 वन डे, कॉस्मॉस क्रिकेट कप में शुक्रवार को खेले गये बेहद रोमांचक मैच में स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने सोनेट क्रिकेट एकेडमी को एक रन से हरा दिया।
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग आगरा पर खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के देर से ग्राउंड पर पहुंचने के कारण दोनों टीमों के 5-5 ओवर काट दिये गए थे। टॉस हारने पर पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने 45 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये। सत्य कुमार ने 35, शिवम रावत ने 31 व वरुण चाहर ने 29 रन बनाये। सोनेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए हमज़ा ने तीन, सूर्यश ने दो विकेट लिए। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 44.5 ओवर में 185 रन बनाकर आउट हो गई। इससे उसे एक रन से हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा। सोनेट की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पीयूष ने 45, कृष्णा ठाकुर ने 29 व ध्रुव तोमर ने 24 रन बनाये। स्टार नेक्स्ट की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन रावत व वरुण चाहर ने 3-3 व सत्य कुमार ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्य कुमार को कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच फिरोज खान ने दिया। मैच के अंपायर द्रवित शर्मा व प्रशांत सिकरवार रहे।

0 Comments