अंडर-19 क्रिकेट कप में सोनेट पर भारी सियाराम

 अभय और पंकज के शानदार

खेल से सियाराम एकेडमी जीती


 मुकेश उपाध्याय 

आगरा। श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे प्रथम अंडर-19 माधवराव सिंधिया स्मृति क्रिकेट कप में आज मेजबान लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने सोनेट क्रिकेट क्लब को 118 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया।

टॉस श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 179 रन बनाए। इसमें अभय प्रताप सिंह ने 43 रन, गगन दुबे ने 27 रन बनाए। सोनेट के गेंदबाज पीयूष और अवधेश प्रजापति ने तीन-तीन विकेट लिए।

पंकज यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते मुख्य अतिथि एक्स आर्मी मैन शैलेंद्र सिंह यादव।

जवाब में  लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट क्रिकेट क्लब की टीम 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 118 रनों से मैच हार गई। सोनेट के बल्लेबाजों में पीयूष ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज पंकज यादव ने चार और गोविंद शर्मा ने दो विकेट लिए। मैच में शानदार गेंदबाजी करने पर पंकज यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एक्स आर्मी शैलेंद्र सिंह यादव ने प्रदान किया। मैच  के दौरान प्रवीण कुमार, शैलेंद्र सिंह यादव, मनोज यादव, चौधरी साहब आदि लोग उपस्थित रहे।





 

Post a Comment

0 Comments