सियाराम एकेडमी अंडर-19 कप के फाइनल में


 पहले सेमीफाइनल में मान्या

 एकेडमी को 13 रन से हराया 

 मुकेश उपाध्याय

आगरा। लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने प्रथम अंडर-19 माधवराव सिंधिया स्मृति क्रिकेट कप में शनिवार को मान्या क्रिकेट एकेडमी को 13 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
श्रीलाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी और मान्या क्रिकेट एकेडमी के मध्य मैच खेला गया। टॉस लाला सियाराम एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। टीम ने सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए। हेमंत जादौन ने नाबाद 49 रन, अनिकेत सिंह ने 45 रन और यश पाराशर ने 40 रनों का योगदान दिया। मान्या क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज देवेंद्र तरोलिया ने चार विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मान्या क्रिकेट एकेडमी 190 रन बना सकी और 13 रनों से मैच हार गई। टीम के लिये जितेंद्र धाकरे ने 92 रन बनाए। लाला सियाराम के गेंदबाज दिव्यांशु ने 5 विकेट, धर्मेंद्र गुर्जर ने तीन विकेट लिए। मैच में शानदार गेंदबाजी करने पर दिव्यांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान दयाशंकर राजपूत, प्रवीण कुमार, बाली प्रधान चरन सिंह  शांतनु श्रीवास्तव मौजूद रहे। मैच के अंपायर अतुल सोलंकी और दीपक कौशिक रहे।
 मैन ऑफ द मैच बने दिव्यांशु को पुरस्कार प्रदान करते बाली प्रधान चरन सिंह एवं अन्य।

Post a Comment

0 Comments