मत लगाओ अब कोटेदारों के चक्कर
मुकेश उपाध्याय
आगरा। राशन कार्ड जैसे अहम दस्तावेज में जब कोई अपडेट करना हो या कोई गलती सुधारनी हो तो दफ्तरों से लेकर कोटेदार तक के चक्कर काटने पड़ते थे। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा। अब कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड से संबंधित कई काम ऑनलाइन करवा सकता है।
भारत में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कई योजनाओं को जोड़ा जा रहा है। इस डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के चलते अब कॉमन सर्विस सेंटर पर राशन कार्ड से जुड़े कई काम किए जा सकेंगे। डिजिटल इंडिया के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट साझा करते हुए बताया गया कि कॉमन सर्विस सेंटर सुविधा और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के बीच एमओयू साइन हो गया है। जिससे अब 23.64 करोड़ राशन धारक देश के 3.70 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स पर कई जरूरी काम करवा सकेंगे.
कॉमन सर्विस सेंटर पर राशन कार्ड से संबंधित विवरण अपडेट किया जा सकता है
*यहां से राशन कार्ड धारकों को तत्काल डुप्लीकेट राशन कार्ड मिल सकेगा।
*अगर राशन कार्ड गुम हो गया है तो आप यहां से कॉमन सर्विस सेंटर से आवेदन कर सकते हैं।
*राशन कार्ड से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
*राशन की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
*नवीनतम अपडेट पाने के लिए sarkariiyojana.in को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

0 Comments