आगरा का आदित्य इंडिया बॉक्सिंग कैंप में

आदित्य 52 मुक्केबाजों

में अकेले उत्तर प्रदेश से 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। ताजनगरी के मूल निवासी और उत्तर प्रदेश के उभरते मुक्केबाज आदित्य यादव का चयन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय खेल संस्थान,पटियाला में संचालित राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रशिक्षण शिविर में हुआ। इसमें देश के सभी राज्यों के 52 मुक्केबाज़ 13 भार वर्गों में प्रतिभाग करेंगे। वहीं आदित्य उप्र की ओर से प्रतिभाग करने वाले इकलौते मुक्केबाज़ होंगे।
एकलव्य स्टेडियम के मुक्केबाज़ी प्रशिक्षक गौरब ठाकुर ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण एवं भारतीय मुक्केबाज़ी महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रशिक्षण शिविर (इंडिया कैम्प) का आयोजन 10 अक्टूबर से पटियाला के नेताजी सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रीय खेल संस्थान में शुभारंभ हो चुका है। इसमें ताजनगरी के आदित्य यादव का विगत दिनों कर्नाटक में आयोजित पांचवी एलीट पुरुष मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता के 67 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतने पर चयन किया गया है। आदित्य अकेला ही उप्र राज्य की ओर से प्रतिभाग करेगा। शिविर में देश के सभी राज्यों के 52 मुक्केबाज़ 13 भार वर्गों में प्रतिभाग कर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का टिकट पाने के लिए अपने-अपने मुक्कों का दमखम दिखाएंगे।
आदित्य के राष्ट्रीय शिविर में चयन होने पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चंद जोशी, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव राहुल सिंह, उप क्रीड़ाधिकारी राममिलन, संतोष यादव, रामनरेश राठौर, ललित शर्मा(लोको पायलट), विजेंद्र सिंह, भोजराज, हरिओम राजपूत, परिवाजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने की कामना की है।

Post a Comment

1 Comments

  1. mubarakh ho mere bhai ko or hum sabhi shubh kamnaye dete h k ap antarashtriya level par bhi top one raho
    Jay Guru G Ki🙏🙏❤💪

    ReplyDelete