फाइनल में कॉसमॉस राइडर को
42 रन से हराकर जीता खिताब
मुकेश उपाध्याय
आगरा। कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले गया रमनलाल खंडेलवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कॉसमॉस टाइगर ने जीत लिया है। फाइनल मैच में कॉस्मॉस टाइगर ने कॉस्मॉस राइडर को 42 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।
इससे पूर्व टॉस जीतकर कॉसमॉस टाइगर ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 47 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये। युवराज सिंह ने 57, मिराज ने 22 व प्रियंका लूथरा ने 17 रन बनाये। कॉस्मॉस राइडर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव अग्रवाल व फरहान रहमान ने 2-2 विकेट लिए।
जबाब में लक्षय का पीछा करने उतरी कॉस्मॉस राइडर की टीम 34.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। अनमोल जैन ने 30, पार्थ सिंघल ने 25 व फरहान रहमान ने 24 रन बनाये। कॉस्मॉस टाइगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए दर्श जूरैल ने तीन व प्रियंका लूथरा ने दो विकेट लिए।
| कॉसमॉस टाइगर की टीम विजेता ट्रॉफी प्राप्त करते हुए |
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युवराज सिंह, बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच दर्श जूरैल व बेस्ट बैट्समैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फरहान रहमान को दिया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार युवराज सिंह, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट प्रियंका लूथरा व बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट फरहान रहमान को दिया गया। मैच के अंपायर प्रशांत सिकरवार व अमित गर्ग रहे। मैच के दौरान फिरोज खान, द्रवित शर्मा, राजीव जूरैल, धीरज खंडेलवाल, जतिन जूरैल किताब सिंह आदि उपस्थित रहे।

0 Comments