सतीश और राहुल ने दिलाई
सियाराम एकेडमी को जीत
मुकेश उपाध्याय
आगरा। श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे प्रथम अंडर-19 माधवराव सिंधिया मेमोरियल क्रिकेट कप में आज सोमवार को खेला गया मैच सियाराम एकेडमी ने स्टार्लेट्स को 30 रन से हराकर जीत लिया।
टीम की जीत में सतीश ठाकुर और राहुल तोमर का अहम योगदान रहा। टॉस लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने जीता और बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 50 ओवर के इस मैच में सभी विकेट खोकर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। राहुल तोमर ने 63 रन, गगन दुबे ने 37 रनों का योगदान दिया। आगरा स्टारलेट्स की तरफ से कुलदीप शर्मा ने 4 विकेट और कुशवीर सिंह ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा स्टार्लेट्स की टीम 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 30 रन से मैच हार गई। टीम के स्कोर में कुशवीर सिंह ने 43 और सक्षम जयसवाल ने 31 रनों का योगदान दिया। श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज सतीश ठाकुर ने चार, गोविंद और रितिक शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। मैच में शानदार गेंदबाजी करने पर सतीश ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, रमेश सिंह, प्रेम सिंह, बॉबी ओझा, प्रवीण कुमार वाली प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे

0 Comments