पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों पर भड़के हिंदूवादी संगठन

अखिल भारत हिंदू महासभा

 ने इसका कड़ा विरोध जताया


-प्रदर्शन कर दी कड़ी चेतावनी



आगरा। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद की चैट वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने इसका कड़ा विरोध जताया। मामला आरबीएस कॉलेज कैंपस, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक कॉलेज के बिचपुरी कैंपस के अंदर कथित रूप से कश्मीरी मुस्लिम छात्रों द्वारा पाकिस्तान की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद एवं जश्न मनाने की सुचना मिली। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जीत पर एक दूसरे को बधाई दी। इससे हिंदूवादी संगठनों में हलचल तेज हुई। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि जैसे ही इस घटना की मिली, हिंदू महासभा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बिचपुरी कैंपस पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद और जय श्री राम नारों के बीच पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले कर दिया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर और संजय जाट ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस तरीके कुछ विद्रोही मानसिकता वाले छात्रों ने यह हरकत की है, इससे लगता है कि इन लोगों की मानसिकता पाकिस्तान जाकर वहां बसने की है। हिंदू महासभा भारत सरकार से मांग करता है ऐसे गंदी मानसिकता के लोगों को तत्काल पाकिस्तान भेजने का कार्य करें। अगर अगर यह सब ऐसे ही चलता रहा तो हिंदू महासभा इनको सबक सिखा देगी।
इस मौके पर तपेंद्र चौहान बृजेश भगोरिया, शंकर श्रीवास्तव, अजय पंडित, विशाल कुमार, पंकज ठाकुर, सरदार कुलवंत सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।














Post a Comment

0 Comments