होली पब्लिक की टीम बनी
जिला बास्केटबॉल चैंपियन
मुकेश उपाध्याय
आगरा। होली पब्लिक स्कूल ने गायत्री क्लब को हराकर जिला जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है।
जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में होली पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता का कल समापन हो गया। फाइनल मैच में होली पब्लिक स्कूल ने गायत्री क्लब को 72-49 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मैच का शुभारंभ दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग (लघु उद्योग निगम उपाध्यक्ष) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विजेता उप विजेताओं को ट्रॉफी मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन ने प्रदान की।
फाइनल में होली पब्लिक की ओर से आर्यन ने 14, जस्सी ने 12, पीयूष ने 10, प्रशांत ने 8 अंक बनाए। गायत्री क्लब की ओर से रितिक ने 14, पुलकित ने 10 पृथ्वी ने आठ, उदित ने 6 अंक बनाए। निर्णायक दीपक, हरेंद्र प्रताप शर्मा हैप्पी, कुलदीप सिंह, राहुल सक्सेना, अयन्त रणा, अभिषेक ,आलोक आशीष वर्मा ,नमनदीप सिंह, उमेश साहू थे। अतिथियों का स्वागत होली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर और निदेशक शम्मी तोमर और जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला बास्केटबॉल संघ के महासचिव डॉ. हरि सिंह ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजेश कुलश्रेष्ठ वत्सला प्रभाकर ,शीला बहल सुनील जैन, संजय गौतम, सोमेश दुबे आदि थे।

0 Comments