आगरा में टेबल टेनिस लीग

 डोमिनेटर और एवेंजर्स
ने की जीत से शुरुआत




मुकेश उपाध्याय

आगरा। उषा जैन स्मृति टेबल टेनिस प्रीमियर लीग का शुक्रवार को आगाज हो गया। कमला नगर स्थित स्टेग पैंथर्स टीटी एकेडमी पर पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। इनमें डोमिनेटर और एवेंजर्स की टीमों ने जीत दर्ज की।
पांच दिवसीय इस लीग का ख़िताब जितने के लिए छह टीमें इस वर्ष मुकाबला कर रही है। 
लीग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अलवर नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य राजीव जैन और आगरा डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले मुकाबला टेबल टर्नर और डोमिनेटर टीटी के मध्य खेला गया। जिसमे डोमिनेटर टीटी ने टेबल टर्नर को 4-2 से बढ़त बनाई। डोमिनेटर टीटी के लिए सिंगल्स में श्री, शिवम और डबल में प्रतीक-श्री विजई रहे।
दूसरे मुकाबला टीटी एवेंजर्स और रॉयल स्मैशर्स के बीच खेला गया। टीटी एवेंजर्स ने रॉयल्स स्मैशर्स को 7-1 से हराया। टीटी एवेंजर्स के लिए सिंगल में विशाल, हर्ष, साहिल और डबल में विशाल-श्रेया, हर्ष-साहिल ने जीत दर्ज की। आयोजन सचिव सौरभ पोद्दार ने सभी का धन्यवाद दिया। रेफरी देवेश कुमार रहे। इस अवसर पर एकेडमी के अध्यक्ष मनोज जैन, आनंद सारस्वत, लव भारत, नीरज गर्ग, सौरभ रावत आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments